हजारीबाग: चुनाव हो और आरोप-प्रत्यारोप न हो तो बात जमती नहीं है. हजारीबाग में अब होर्डिंग वार चल रहा है. दरअसल, हजारीबाग कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने आरोप लगाया है कि उनका होर्डिंग जबरन हटा दिया गया है या फिर फाड़ दिया गया है. उन्होंने इसका इल्जाम भारतीय जनता पार्टी पर लगाया है.
बीजेपी पर आरोप
हजारीबाग में कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने दुर्गा पूजा, दिवाली, छठ पूजा और चित्रगुप्त के लिए शुभकामना संदेश वाले फ्लेक्स एक अक्टूबर को लगवाए थे. जिनको दुर्गा पूजा के पहले बिना किसी सूचना के हटा दिया गया. वहां पर भाजपा का फ्लेक्स लगा दिया गया. हजारीबाग में उन्होंने कुल 10 जगह फ्लेक्स लगाए थे. उनमें से चार फ्लेक्स हटवा दिया गया.
ये भी पढ़ें- बेटे ने शराबी पिता को उतारा मौत के घाट, टांगी से काटकर कर दी हत्या
'हजारीबाग में दुर्भावनाग्रस्त राजनीति'
मुन्ना सिंह का कहना है कि हजारीबाग के स्थानीय विधायक मनीष जायसवाल के सह पर ऐसा करवाया गया है. इस बाबत उन्होंने प्रशासन से सीसीटीवी फुटेज की मांग भी की है. उनका कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में उस व्यक्ति का चेहरा आ जाएगा जिसने फ्लेक्स हटाया है. उनका कहना है कि दुर्भावनाग्रस्त राजनीति हजारीबाग में की जा रही है. जिसके कारण ही कांग्रेस के बैनर हटाए जा रहे हैं. उनका कहना है कि चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे दुर्भावना भी सामने दिख रही है.