हजारीबाग: विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि सूर्यकुंड जो एशिया का सबसे गर्म कुंड है, प्राकृतिक धरोहर है इसे बचाने और इसका विकास कैसे हो, जो संसाधन हैं उन्हें कैसे सुरक्षित रखा जाए, इन मुद्दों को लेकर प्रखंड के जन प्रतिनिधियों, समाजसेवियों के साथ विधायक की बैठक हुई. संरक्षण को लेकर स्थानीय कमेटी बनायी गयी है जो विकास कार्य देखेगी, आने वाले समय में यही कमेटी ट्रस्ट में तब्दील की जाएगी.
ये भी पढ़ें-जामताड़ा में सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ, गाजे-बाजे के साथ निकाली गई कलश शोभायात्रा
सूर्यकुंड परिसर में चारो ओर गर्म पानी निकलता है, बगल की नदी से 20 फीट का कुआं खोद कर ठंडा पानी परिसर में जोड़ा जाएगा ताकि पर्यटकों को सुविधा मिले. हालांकि शौचालय भवन बने हैं पर ठंडा पानी नहीं मिलने की वजह से लोग सूर्यकुंड में रुकना नहीं चाहते हैं. विधायक ने कहा कि सारी सुविधा कमेटी के तरफ से मुहैया करायी जाएगी.
कमेटी में अध्यक्ष विधायक अमित कुमार यादव के अलावा सचिव, कोषाध्यक्ष, 51 सदस्य सहित टीम बनायी गयी है. सूर्यकुंड में मकर संक्रांति के मौके पर 15 दिनों का मेला लगता है जो राज्य के श्रावणी मेला के बाद दूसरे स्थान पर सबसे ज्यादा दिनों कर लगने वाला मेला है. इससे सरकार को सलाना लाखों रुपये की राजस्व की वसूली होती है.