हजारीबागः जिले के बरही तिलैया कोडरमा रोड कोबरा 203 वाहिनी द्वारा अप्रैल-मई महीने से ही सिभिक एक्शन कार्यक्रम के तहत गांव के जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री वितरित कर सहायता पहुंचाया जा रहा है. इस सहायता कार्यक्रम में खाने-पीने की सामग्री के साथ-साथ एक सेनेटाइजर, एक हैंडवाश, चार साबुन दिया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को कोबरा 203 वाहिनी के रिपुब बरही ने रसोईयाधमना पंचायत के पुरहारा ग्राम के 204 परिवारों के बीच सामान वितरित किया.
ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार का किसानों को तोहफा, कृषि मंडियों को लाइसेंसराज से किया मुक्त
203 कोबरा के सहायक कमांडेंट विजेंद्र कुमार दास ने बताया कि कोरोना की लड़ाई एक लंबी लड़ाई है. इससे बचने के लिए हमें संजग रहना होगा. इसके लिए जरूरी है कि हम आपस में एक निश्चित दूरी बना कर रहे. जब भी बाहर जाएं या एक दूसरे के सामने आएं तो फेस मास्क लगाकर रहे. लगातार हैंड वाश करते रहे. भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचे. उन्होंने कहा कि 203 कोबरा वाहिनी विपदा की इस घड़ी में ग्रामवासियों के साथ खड़ी है. हम सभी मिलकर इस महामारी से लड़ेंगे और इस पर काबू पाएंगे.