बरकट्ठा, हजारीबाग: जिले के गोरहर थाना क्षेत्र से 2 जुलाई को दो स्कॉर्पियो की अलग-अलग जगहों से लूट की गई थी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों स्कॉर्पियो को बरामद कर लिया है. लूट में शामिल मुख्य सरगना को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें-99 साल की बुजुर्ग ने कोरोना को दी मात, घर में परिजनों ने उतारी आरती
डीएसपी मनीष कुमार ने बताया कि 2 जुलाई 2020 को गोरहर थाना क्षेत्र के एनएच दो बंडासिंघा मोड़ और पाताल सुर नदी के पास से दो स्कॉर्पियो को अज्ञात लुटेरों ने जबरन रोककर ड्राइवर को गिरफ्त में लेकर लूट लिया गया था. चालक को जमुनिया घाटी गोरहर में उतार कर लुटेरे स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गए. चालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसमें उसने बताया कि 2 जुलाई को ऑक्शन से दो स्कॉर्पियो धनबाद से हरियाणा ले जाए जा रहे थे. इस बीच गोरहर थाना क्षेत्र में लूट हुई.
इसके बाद चालक कर्ण सिंह की लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने 5 जुलाई को अनुसंधान करते हुए एक विशेष पुलिस टीम बना कर धनबाद के गुरु पार्किंग यार्ड से दोनों स्कॉर्पियो को बरामद कर लिया. पुलिस ने सरगना के मुख्य खिरोधर साव उर्फ गुलाब कुमार को गिरफ्तार कर कोरोना जांच कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं, डीएसपी ने बताया कि इस गिरोह के अन्य सरगना को भी चिन्हित किया गया है, जल्द गिरफ्तारी होगी.