हजारीबाग: जिले के गोरहर पुलिस ने जीटी रोड से एक ट्रक से 30 मवेशी को जब्त किया है. बताया जा रहा है कि ट्रक का चालक फरार हो गया है. वहीं, ट्रक के ऊपर भूसा भरा था और मवेशी को लादकर बंगाल की ओर जा रहा था.
इस मामले को लेकर थाना प्रभारी शंभू नंद ईश्वर ने बताया कि मवेशी बिहार से बंगल की ओर जा रहा था. इसकी सूचना वरीय पुलिस अधीक्षक को प्राप्त हुई थी. थाना गेट के पास वाहन चैकिंग के लिए ब्रेकेटिंग किया गया था, जिसे तोड़ते हुए आगे निकल गया और गोरहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. चालक भागने में सफल रहा. ट्रक में कुल 27 मवेशी लदा था, जिसमें से 22 मवेशी को पिंजरापोल भेज दिया गया है और 5 मवेशी का इलाज करवाया जा रहा है.
ये भी देखें- शहीद के अंतिम दर्शन को लेकर उमड़ी लोगों की भीड़, नम आंखों से लोगों ने दी अंतिम विदाई
गोरहर थाना कांड संख्या 26/20 पशु क्रूरता पशु प्रतिषेध के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पशु तस्कर अनेक तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. कभी ट्रक पर भूसा भर कर, कभी तेल के टैंकर में भर कर.