ETV Bharat / city

Businessman Arrested with Loaded Gun: खुद को समाजसेवी बताने वाला व्यवसायी गिरफ्तार, उस पर चल रहे 12 मामले - हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे

Hazaribag Police ने सोमवार को अपने आप को समाजसेवी बताने वाले व्यवसायी प्रशांत प्रधान को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. प्रशांत प्रधान हजारीबाग के अन्नदा चौक स्थित प्रधान कैफेटेरिया का संचालक है. हैरत की बात ये है कि गिरफ्तार आरोपी पर 12 मामला चल रहा है.

businessman-arrested-with-loaded-gun-in-hazaribag
व्यवसायी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 8:32 PM IST

हजारीबागः Hazaribag Police को गुप्त सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग का फॉर्च्यूनर से कुछ अपराधी हथियार के साथ घटना को अंजाम देने के लिए निकले हैं. इसी सूचना पर कार्रवाई करते यह सफलता मिली है. प्रशांत प्रधान शिवपुरी का रहने वाला है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर Hazaribag SP Manoj Ratan Chothe ने पुष्टि भी की है.

इसे भी पढ़ें- चतरा के टंडवा में इंजीनियरों पर जानलेवा हमला, विस्थापित नेता तिलेश्वर साहू गिरफ्तार

प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि प्रशांत प्रधान अपने 2 साथियों के साथ बगोदर की ओर निकला. पुलिस ने रविवार कि रात इनके लौटने को लेकर संभावना जताई और विष्णुगढ़ रोड में घात लगाकर इन्हें गिरफ्तार करने को योजना बनाई थी, पर ये लौटे नहीं. फिर पुलिस ने उनको जीपीएस को ट्रैक किया और पता चला कि वो रांची से हजारीबाग की ओर लौट रहे हैं. ऐसे में चरही थाना को अलर्ट किया गया और जैसे ही फॉर्च्यूनर गाड़ी संख्या JH 02AM-0303 थाना से गुजरी, उसका पीछा किया गया. मुफस्सिल थाना गेट के पास उस गाड़ी को चारों ओर से पुलिस ने घेर लिया गया. जब सर्च किया गया तो एक लोडेड सिक्सर, एक माउजर, 65 जिंदा कारतूस और 10,000 नकद बरामद किया गया.

Businessman arrested with loaded gun in Hazaribag
बरामद गाड़ी
हजारीबाग पुलिस प्रशांत प्रधान के खिलाफ पुराने मामलों को खंगालने में जुट गयी है. अब तक 12 मामले सामने आए हैं. जिसमें हजारीबाग जिला के बिष्णुगढ़ सहित विभिन्न थाना के अलावा सरायकेला का भी एक मामला सामने आया है. इस दौरान पाया गया कि हत्या के एक मामले में भी प्रशांत प्रधान जमानत पर है. इसके अलावा जमीन से संबंधित कई मामले पाए गए हैं. कइयों में सनहा दर्ज किया गया और कई में पीड़ितों ने प्राथमिक सूचना थाना को दी है. पुलिस रविवार को बगोदर की तरफ जाने और सोमवार को रांची की ओर से लौटने के क्रम में 24 घंटे के भीतर कहां-कहां रुके और किस लिए गए थे, इस संबंध में गहन पूछताछ प्रशांत प्रधान से कर रही है.

हजारीबागः Hazaribag Police को गुप्त सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग का फॉर्च्यूनर से कुछ अपराधी हथियार के साथ घटना को अंजाम देने के लिए निकले हैं. इसी सूचना पर कार्रवाई करते यह सफलता मिली है. प्रशांत प्रधान शिवपुरी का रहने वाला है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर Hazaribag SP Manoj Ratan Chothe ने पुष्टि भी की है.

इसे भी पढ़ें- चतरा के टंडवा में इंजीनियरों पर जानलेवा हमला, विस्थापित नेता तिलेश्वर साहू गिरफ्तार

प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि प्रशांत प्रधान अपने 2 साथियों के साथ बगोदर की ओर निकला. पुलिस ने रविवार कि रात इनके लौटने को लेकर संभावना जताई और विष्णुगढ़ रोड में घात लगाकर इन्हें गिरफ्तार करने को योजना बनाई थी, पर ये लौटे नहीं. फिर पुलिस ने उनको जीपीएस को ट्रैक किया और पता चला कि वो रांची से हजारीबाग की ओर लौट रहे हैं. ऐसे में चरही थाना को अलर्ट किया गया और जैसे ही फॉर्च्यूनर गाड़ी संख्या JH 02AM-0303 थाना से गुजरी, उसका पीछा किया गया. मुफस्सिल थाना गेट के पास उस गाड़ी को चारों ओर से पुलिस ने घेर लिया गया. जब सर्च किया गया तो एक लोडेड सिक्सर, एक माउजर, 65 जिंदा कारतूस और 10,000 नकद बरामद किया गया.

Businessman arrested with loaded gun in Hazaribag
बरामद गाड़ी
हजारीबाग पुलिस प्रशांत प्रधान के खिलाफ पुराने मामलों को खंगालने में जुट गयी है. अब तक 12 मामले सामने आए हैं. जिसमें हजारीबाग जिला के बिष्णुगढ़ सहित विभिन्न थाना के अलावा सरायकेला का भी एक मामला सामने आया है. इस दौरान पाया गया कि हत्या के एक मामले में भी प्रशांत प्रधान जमानत पर है. इसके अलावा जमीन से संबंधित कई मामले पाए गए हैं. कइयों में सनहा दर्ज किया गया और कई में पीड़ितों ने प्राथमिक सूचना थाना को दी है. पुलिस रविवार को बगोदर की तरफ जाने और सोमवार को रांची की ओर से लौटने के क्रम में 24 घंटे के भीतर कहां-कहां रुके और किस लिए गए थे, इस संबंध में गहन पूछताछ प्रशांत प्रधान से कर रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.