हजारीबाग: दीपावली के समय चाइनीज वस्तुओं की मांग बढ़ जाती है. भारत तिब्बत मैत्री संघ ने चीनी वस्तुओं का बहिष्कार को लेकर आम लोगों से अपील किया है. इसके साथ ही सामानों को जलाकर विरोध दर्ज भी किया गया. हजारीबाग में इन दिनो कई घर में चाइनीज सामान देखने को मिल रहे हैं. वहीं कुछ उत्पाद बिक भी रहे हैं. ऐसे में समाज के लोगों ने अन्य लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है.
ये भी पढ़े- झारखंड में उपचुनाव में कांग्रेस का रहा है 100 फीसदी प्रदर्शन, बेरमो सीट पर भी पार्टी हुई सफल
संघ का कहना है कि चीन हमारी अर्थव्यवस्था को खराब करना चाहती है. इस कारण कम से कम दामों में सामान उपलब्ध करा रहा है. जिसका असर घरेलू उद्योग पर भी पड़ रहा है. इस कारण लोगों को चाइनीज सामान का बहिष्कार करना चाहिए. एक ओर सरकार ने चीनी एप बैन किया है तो दूसरी ओर समाज के कई लोगों ने चीनी समान बहिष्कार करने का ऐलान भी किया है. जरूरत है आम लोगों को भी लोकल फॉर वोकल को और भी मजबूत करने की.