हजारीबाग: 14 जून को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (sheikh bhikhari medical college hospital) में बड़ी सुविधा को लेकर शिलान्यास किया जाएगा. मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में ही ब्लड कॉम्पोनेंट्स सेपरेशन यूनिट की स्थापना की जाएगी.
ये भी पढ़ें-कोरोना की तीसरी लहर से नौनिहालों को बचाना है, ICU-PICU की बारीकियां सीख रही नर्सें
इस बाबत सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रांची से ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे. इस बाबत तैयारी पूरी कर ली गई है. डीसी आदित्य कुमार आनंद, उप विकास आयुक्त अभय कुमार सिन्हा ने आकर तैयारी का जायजा लिया है.
यूनिट बनने के बाद मरीजों को जिस तत्व की आवश्यकता होगी वहां कार्रवाई की जाएगी. जैसे रक्त में रेड ब्लड सेल्स, व्हाइट ब्लड सेल, प्लेटलेट्स, प्लाज्मा होती है. कई बार इलाज के दौरान मरीजों को अलग-अलग घटक चढ़ाने की आवश्यकता पड़ती है. ऐसे में यह यूनिट काफी कारगर साबित होगा.