हजारीबाग: मोदी कैबिनेट ने नागरिकता संशोधन बिल को मंजूरी दे दी है. अब इसे लोकसभा में लाने की तैयारी चल रही है, लेकिन इसके ऊपर अब राजनीति भी शुरू हो चुकी है. ऐसे में ओवैसी ने हजारीबाग में एनआरसी पर बड़ा बयान दिया है तो दूसरी और उस बयान पर भाजपा ने भी कड़ा वार किया है.
हजारीबाग में ओवैसी ने अपने पार्टी के उम्मीदवार नदीम खान के पक्ष में वोट मांगने के लिए आए थे. इस दौरान उन्होंने नागरिकता संशोधन बिल पर बड़ा बयान दिया और कहा कि एनआरसी तो बनेगा लेकिन इसके पीछे आप पर बोझ लाद दिया जाएगा. मुसलमानों से पूछा जाएगा कि भारत के नागरिक हैं या नहीं. अगर दस्तावेज नहीं रहा तो आपको मुल्क से बाहर निकाल दिया जाएगा, इसलिए सचेत रहने की आवश्यकता है.
ये भी देखें- नक्सल प्रभावित खूंटी में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मतदान, प्रशासन ने ली राहत की सांस
ओवैसी के बयान पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने कहा कि ओवैसी घृणा की राजनीति करते हैं. उन्हें पता है कि सच क्या है. इसमें हिंदू और मुस्लिम की कोई बात नहीं है. मुस्लिम और हिंदू दोनों देश के नागरिक हैं. एनआरसी में नागरिकता की बात कही गई है. हमारा देश विकासशील देश है. ऐसे में कई अधिकार नागरिक को दिए गए हैं, इसलिए यह बिल काफी महत्वपूर्ण है.
वहीं, भारतीय जनता पार्टी के बिहार सरकार में मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि इस बिल के जरिए किसी को बाहर नहीं निकाला जाएगा. पाक और भारत का बंटवारा धर्म के आधार पर हुआ था. भारत में रहने वाले मुस्लिम समुदाय की संख्या बढ़ी है लेकिन बांग्लादेश और पाकिस्तान में संख्या घटी है.