ETV Bharat / city

हजारीबाग में बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार, कहा- इस बार दूध की मक्खी की तरह नहीं निकाला जाएगा जेडीयू - Jharkhand JDU

बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार हजारीबाग के दौरे पर आए. यहां उन्होंने जेडीयू प्रमंडलीय सभा में हिस्सा लिया और संगठन की मजबूती को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जान फूंकी.

bihar-government-minister-shravan-kumar-visited-hazaribag
बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार
author img

By

Published : Oct 3, 2021, 8:30 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 8:39 PM IST

हजारीबागः जिला में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के कार्यकर्ताओं में जोश भरने और पार्टी को संगठित करने के लिए बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने बैठक की. जनता दल यूनाइटेड की प्रमंडलीय सभा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और अपने पदाधिकारियों को सुना. साथ ही आगे की चुनाव की रणनीति भी तैयार की गई. पंचायत चुनाव में पार्टी की क्या भूमिका होगी इसको लेकर भी चर्चा की गयी.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में राजनीतिक जमीन तलाशने में जुटी जेडीयू, प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने ईटीवी भारत से बताई क्या होगी रणनीति?



झारखंड में जनता दल यूनाइटेड अपनी राजनीतिक धरातल की तलाश करने में जुट गई है. इस बाबत रविवार को टाउन हॉल में प्रमंडलीय सभा का आयोजन किया गया. जिसमें जेडीयू विधायक और बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उनमें जोश भरा. साथ ही आगामी चुनाव को लेकर तैयार रहने की बात कही. उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जदयू को जिस तरह दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकाला जाता है, इस बार यह स्थिति उत्पन्न नहीं होगी. उन्होंने कहा कि सरकार बनाने में हमारी महत्वपूर्ण भूमिका होने जा रही है. हम इस बार गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेंगे या अकेले इसे लेकर मंथन किया जा रहा है. सारे बिंदुओं पर विचार विमर्श करने के बाद फैसला लिया जाएगा.

देखें पूरी खबर

उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होना है, ऐसे में अभी से ही तैयारी में जुट जाएं. समाज के अंतिम पायदान तक हमारे कार्यकर्ता अगर पहुंचेंगे तो हमारी विश्वसनीयता भी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने कुछ योजनाएं ऐसी भी लायी हैं, जिसे पूरे देश में मॉडल माना गया है, जिसमें हर घर नल अभियान महत्वपूर्ण है. जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी योजना में शामिल किया है. वहीं शराबबंदी को लेकर उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि झारखंड में भी शराबबंदी होनी चाहिए, यह महिलाओं की पहली मांग है.

झारखंड सरकार पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड 20 साल पहले जहां था आज भी वहीं खड़ा है. यहां विकास की असीम संभावना है, झारखंड की धरती रत्नगर्भा है इसके बावजूद यहां विकास नहीं हो सका. सरकार ने जनप्रतिनिधियों की शक्ति को ही कम कर दिया है, ऐसे में प्रदेश का विकास कैसे होगा. नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो को लेकर उन्होंने कहा कि ये जमीनी नेता हैं, लोगों के सुख-दुख में हमेशा खड़ा रहे हैं, जरूरत है इन्हें अब अपना दायरा बढ़ाने की. पार्टी ने इन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है.

हजारीबागः जिला में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के कार्यकर्ताओं में जोश भरने और पार्टी को संगठित करने के लिए बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने बैठक की. जनता दल यूनाइटेड की प्रमंडलीय सभा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और अपने पदाधिकारियों को सुना. साथ ही आगे की चुनाव की रणनीति भी तैयार की गई. पंचायत चुनाव में पार्टी की क्या भूमिका होगी इसको लेकर भी चर्चा की गयी.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में राजनीतिक जमीन तलाशने में जुटी जेडीयू, प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने ईटीवी भारत से बताई क्या होगी रणनीति?



झारखंड में जनता दल यूनाइटेड अपनी राजनीतिक धरातल की तलाश करने में जुट गई है. इस बाबत रविवार को टाउन हॉल में प्रमंडलीय सभा का आयोजन किया गया. जिसमें जेडीयू विधायक और बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उनमें जोश भरा. साथ ही आगामी चुनाव को लेकर तैयार रहने की बात कही. उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जदयू को जिस तरह दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकाला जाता है, इस बार यह स्थिति उत्पन्न नहीं होगी. उन्होंने कहा कि सरकार बनाने में हमारी महत्वपूर्ण भूमिका होने जा रही है. हम इस बार गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेंगे या अकेले इसे लेकर मंथन किया जा रहा है. सारे बिंदुओं पर विचार विमर्श करने के बाद फैसला लिया जाएगा.

देखें पूरी खबर

उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होना है, ऐसे में अभी से ही तैयारी में जुट जाएं. समाज के अंतिम पायदान तक हमारे कार्यकर्ता अगर पहुंचेंगे तो हमारी विश्वसनीयता भी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने कुछ योजनाएं ऐसी भी लायी हैं, जिसे पूरे देश में मॉडल माना गया है, जिसमें हर घर नल अभियान महत्वपूर्ण है. जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी योजना में शामिल किया है. वहीं शराबबंदी को लेकर उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि झारखंड में भी शराबबंदी होनी चाहिए, यह महिलाओं की पहली मांग है.

झारखंड सरकार पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड 20 साल पहले जहां था आज भी वहीं खड़ा है. यहां विकास की असीम संभावना है, झारखंड की धरती रत्नगर्भा है इसके बावजूद यहां विकास नहीं हो सका. सरकार ने जनप्रतिनिधियों की शक्ति को ही कम कर दिया है, ऐसे में प्रदेश का विकास कैसे होगा. नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो को लेकर उन्होंने कहा कि ये जमीनी नेता हैं, लोगों के सुख-दुख में हमेशा खड़ा रहे हैं, जरूरत है इन्हें अब अपना दायरा बढ़ाने की. पार्टी ने इन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है.

Last Updated : Oct 3, 2021, 8:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.