बरकट्ठा, हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा बाजार के सौंदर्यीकरण के लिए कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी और विधायक अमित यादव ने सोमवार को आधारशिला रखी. 30 लाख की लागत से इसका सौंदर्यीकरण होगा.
ये भी पढ़ें- विशेष : पीएम मोदी की लद्दाख यात्रा का सैन्य और राजनयिक स्तर पर महत्व
वहीं, विधायक अमित यादव ने कहा कि सौंदर्यीकरण के तहत इस बाजार में शौचालय का निर्माण भी कराया जाएगा. इसके साथ ही वाटर एटीएम मशीन भी लगाई जाएगी. जिससे यहां आनेवाले लोगों को काफी सुविधा भी होगा.सांसद निधि से 15 लाख एवं विधायक निधि से 15 लाख की लागत से परिसर का कार्य होगा.