ETV Bharat / city

हजारीबाग नगर निगम का हाल बेहाल, खुद के आदेश का पालन नहीं

हजारीबाग नगर निगम का हाल बेहाल, पेयजल की समस्या से निदान पाने के लिए चापानल को ठीक करने वाली टीम के पास नहीं हैं औजार. इस बात की जानकारी हजारीबाग की मेयर रोशनी तिर्की ने दिया है.

author img

By

Published : Jun 13, 2019, 11:03 AM IST

हजारीबाग नगर निगम

हजारीबाग: इन दिनों हजारीबाग का नगर निगम काफी चर्चा में है. जहां एक ओर चिलचिलाती गर्मी से लोग परेशान हैं. ऐसे में पेयजल बड़ी समस्या बनकर उभर रही है. इस बाबत नगर निगम ने 10 दिन पूर्व ही 4 टीम बनाया था. जो टीम अलग-अलग क्षेत्रों में टुटे हुए चापाकल को मरम्मत करने के लिए लगाए गए थे. लेकिन अब मानसून आने को है और टीम के पास चापाकल दुरुस्त करने के लिए औजार तक नहीं है.

हजारीबाग नगर निगम का हाल

चर्चा में हजारीबाग नगर निगम
मात्र दो टीम ही है जो काम कर पा रही है. अन्य दो टीम के पास औजार ही नहीं है. इसके कारण काम नहीं हो पा रहा है. इस बात की जानकारी हजारीबाग की मेयर रोशनी तिर्की ने दिया है.

ये भी पढ़ें- 80 हेक्टेयर भूमि पर वन विभाग लगाएगी 1 लाख 34 हजार औषधीय पौधा, तैयारी पूरी

औजार का अभाव
पेयजल की समस्या से नगर निगम के क्षेत्र को रूबरू नहीं होना पड़े इस लिए उन्होंने स्टैंडिंग कमेटी में बैठक कर यह निर्णय लिया है कि दोनों टीम को जल्द से जल्द औजार मुहैया कराया जाए, ताकि वे खराब पड़े चापाकल ठीक कर सकें. लेकिन जिस तरह से लंबा समय बीत जाने के बाद भी औजार के अभाव में काम नहीं हो पा रहा ये कई सवाल खड़े करता है. कहा जाए तो नगर निगम ने अपने ही आदेश का पालन खुद ही नहीं करा पाई.

हजारीबाग: इन दिनों हजारीबाग का नगर निगम काफी चर्चा में है. जहां एक ओर चिलचिलाती गर्मी से लोग परेशान हैं. ऐसे में पेयजल बड़ी समस्या बनकर उभर रही है. इस बाबत नगर निगम ने 10 दिन पूर्व ही 4 टीम बनाया था. जो टीम अलग-अलग क्षेत्रों में टुटे हुए चापाकल को मरम्मत करने के लिए लगाए गए थे. लेकिन अब मानसून आने को है और टीम के पास चापाकल दुरुस्त करने के लिए औजार तक नहीं है.

हजारीबाग नगर निगम का हाल

चर्चा में हजारीबाग नगर निगम
मात्र दो टीम ही है जो काम कर पा रही है. अन्य दो टीम के पास औजार ही नहीं है. इसके कारण काम नहीं हो पा रहा है. इस बात की जानकारी हजारीबाग की मेयर रोशनी तिर्की ने दिया है.

ये भी पढ़ें- 80 हेक्टेयर भूमि पर वन विभाग लगाएगी 1 लाख 34 हजार औषधीय पौधा, तैयारी पूरी

औजार का अभाव
पेयजल की समस्या से नगर निगम के क्षेत्र को रूबरू नहीं होना पड़े इस लिए उन्होंने स्टैंडिंग कमेटी में बैठक कर यह निर्णय लिया है कि दोनों टीम को जल्द से जल्द औजार मुहैया कराया जाए, ताकि वे खराब पड़े चापाकल ठीक कर सकें. लेकिन जिस तरह से लंबा समय बीत जाने के बाद भी औजार के अभाव में काम नहीं हो पा रहा ये कई सवाल खड़े करता है. कहा जाए तो नगर निगम ने अपने ही आदेश का पालन खुद ही नहीं करा पाई.

Intro:हजारीबाग नगर निगम का हाल बेहाल है। निगम अपने आदेश का ही खुद पालन नहीं कर पा रही है।


Body:इन दिनों हजारीबाग का नगर निगम काफी चर्चा में है। जहां एक और चिलचिलाती गर्मी से आम खास परेशान हैं। ऐसे में पेयजल बड़ी समस्या बनकर उभर रही है। जिसे लेकर जिला प्रशासन भी सजक है। इस बाबत नगर निगम ने 10 दिन पूर्व ही 4 टीम बनाया था ।जो टीम अलग-अलग क्षेत्रों में टुटे हुए चापाकल को मरम्मत करने के लिए लगाए गए थे। लेकिन अब मानसून आने को है और टीम के पास चापाकल दुरुस्त करने के लिए औजार तक नहीं है। मात्र 2 टीम ही है जो काम कर पा रही है। अन्य दो टीम के पास औजार ही नहीं है। इसके कारण काम नहीं कर पा रही है। इस बात की जानकारी हजारीबाग की मेयर रोशनी तिर्की ने दिया है।

पेयजल की समस्या ने नगर निगम के क्षेत्र को रूबरू नहीं होना पड़े। इसलिए उन्होंने स्टैंडिंग कमेटी में बैठक कर यह निर्णय लिया है कि दोनों टीम को जल्द से जल्द औजार मुहैया कराया जाए ताकि वे खराब पडे चापाकल ठिक करा सके। लेकिन जिस तरह से लंबा समय बीत जाने के बाद भी औजार के अभाव में काम नहीं कर पा रही है या कई सवाल खड़ा करता है। कहां जाए तो नगर निगम ने अपने ही आदेश का पालन खुद ही नहीं करा पाई। ऐसे में हजारीबाग वासियों को सुविधा मुहैया कैसे होगा यह एक बड़ा सवाल है।

byte.... रोशनी तिर्की मेयर हजारीबाग नगर निगम


Conclusion:जिस तरह से नगर निगम चापाकल दुरुस्त करने के लिए जो टीम बनाया और उसे औजार तक मुहैया नहीं करा पाया इसे लापरवाही कहा जा सकता है ।लेकिन इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ा जो पानी के लिए सरकारी चापाकल पर आश्रित रहते हैं। जरूरत है नगर निगम को संवेदनशील होने की।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.