हजारीबागः जिले में ख्याति प्राप्त पर्व रामनवमी और मंगला का जुलूस कोरोना के प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने नहीं निकालने की अपील की है. दरअसल होली के बाद हर मंगल को मंगला जुलूस निकाला जाता है. जो विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरते हुए हजारीबाग के महावीर चौक मंदिर पहुंचता है जहां पूजा की जाती है. इस दौरान हजारों की संख्या में विभिन्न अखाड़े के सदस्य और स्थानीय लोग जमा होते हैं.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग: पोल्ट्री फॉर्म मालिक ने हजारों मुर्गों को जंगल में फेंका, लूटने वालों की मची होड़
वहीं, ऐसे में कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन ने अखाड़ों के सदस्यों से अपील की है कि जुलूस हो सके तो ना निकाले. निकालते भी हैं तो अपने मोहल्ले में ही रखें और पूजा-अर्चना करें. उनका यह भी कहना है कि आने वाले समय में इस बीमारी को लेकर जो स्थिति रहेगी वैसे ही कदम उठाए जाएंगे. अगर सब कुछ सही रहा तो अगले मंगलवार को मंगला धूमधाम के साथ निकाला जाएगा, नहीं तो इस बिंदु पर दोबारा विचार किया जाएगा.
दरअसल, हजारीबाग का रामनवमी बेहद खास है जहां 1 महीने तक रामनवमी की धूम रहती है. 3 दिनों तक जुलूस सड़कों पर आती है. ऐसे में लाखों की संख्या में शहर के साथ-साथ दूसरे राज्यों से भी लोग यहां पहुंचते हैं. ऐसे में यह बीमारी कहीं दूसरे राज्य से हजारीबाग ना पहुंच जाए इसे देखते हुए एहतियात बरता जा रहा है.