हजारीबाग: जिले के चौपारण थाना अंतर्गत धनुआ घाटी एक बार फिर खून से रंग गई. भीषण सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की मौत ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया. जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे के कारणों की जांच की.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सरिया से लदा ट्रक पहले से ही खड़ा था, जिसमें रांची से आ रही महारानी बस टकरा गई. इस सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज हजारीबाग सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं, घटना के बाद सदर अस्पताल में भी अफरा-तफरी के माहौल रहा.
हजारीबाग उपायुक्त रविशंकर शुक्ला अपनी पूरी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और हादसे की विस्तृत जानकारी ली. इस दौरान राष्ट्रीय राजपथ के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कई दिशा-निर्देश जारी किए. उन्होंने मातहतों को आदेश दिए कि 1 महीने के अंदर डायवर्जन को ठीक किया जाए. इसके साथ ही सड़क में जो भी खामियां है, उसे जल्द दुरूस्त किया जाए. हजारीबाग उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक गाड़ी का ब्रेक फेल होने से हादसा हुआ है.
दुर्घटना में मृत 11 लोगों का पोस्टमार्टम हजारीबाग सदर अस्पताल में करा दिया गया है. इसके साथ ही मृतकों के परिवार वालों से संपर्क साधा जा रहा है. वहीं घायलों के परिजनों से संपर्क साधने की भी कोशिश की जा रही है. गौरतलब है कि झारखंड-बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र धनुआ घाटी में पिछले 1 महीने में लगभग 50 लोगों की जान जा चुकी है.