हजारीबाग: बरही थाना क्षेत्र के धनवार में जमीन विवाद को लेकर दो सगे भाइयों के परिजनों के बीच खूनी झड़प हो गई. इस झड़प में एक ही पक्ष की एक महिला सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए बरही स्तिथ अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर रेफर कर दिया है.
एक ही पक्ष के लोग घायल
पीड़ित पक्ष के लोगों ने बताया कि जमीन इस्माइल मियां के नाम पर है. जबकि उसपर जबरन उसका भाई आशिक अंसारी कब्जा किए हुए है. इसको लेकर गांव में पंचायत भी हुई, लेकिन आशिक अंसारी जमीन नहीं छोड़ रहा है. जिसको लेकर झड़प हो गई और कई लोग घायल हो गए.
ये भी पढ़ें- कचरे से मिली नवजात खेल रही वर्दी वाली मां के आंचल में, 'मासूम' थाने में बनी नन्ही मेहमान
पुलिस कर रही जांच
पूरे मामले में थाना में आवेदन देकर पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.