हजारीबाग: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश भर में प्रशासन अलर्ट मोड में चला गया है. ऐसे में हजारीबाग में भी विशेष सावधानी बरती जा रही है. जिले में 54 लोगों को सर्विलांस में रखा गया, जिन्हें घर पर ही निगरानी में स्वास्थ्य विभाग ने रखा.
ये भी पढ़ें-कोरोना का होगा खात्मा! जनता कर्फ्यू को देशवासियों का समर्थन, पाकुड़ की सड़कें हुई सूनी
इसे लेकर झारखंड सरकार ने भी एडवाइजरी जारी की है. ऐसे में जिला प्रशासन पूरी हरकत में है, हर जगह साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है. हजारीबाग में ऐसे लोगों को विशेष निगरानी में रखा गया जो विदेश से और बाहर से हजारीबाग पहुंचे. प्रत्येक दिन इन लोगों का टेस्ट भी किया गया और रिपोर्ट सिविल सर्जन ऑफिस को दिया गया.
वहीं, सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार ने जानकारी दिया कि सभी विशेष एहतियात बरतें हुए हैं. बाहर से आए हुए लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है और 54 लोगों को घर पर ही क्वारंटाइन किया गया है, जहां उन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि हजारीबाग में अभी तक एक भी मरीज करोना वायरस के नहीं पाए गए हैं. हजारीबाग जेपी कारा में भी विशेष नजर है. एक व्यक्ति जिसकी तबीयत खराब है उस पर पैनी नजर है, उसका टेस्ट किया गया लेकिन कोई भी ऐसा सिस्टम नहीं आया है जिसे लेकर चिंता व्यक्त की जाए.
इस वायरस का बचाव जागरूकता है. ऐसे में जिला प्रशासन तो सजग है. जरूरत है आम लोगों को भी भीड़-भाड़ वाले इलाके से बच के रहने की.