हजारीबाग: जिले में ठगी का बड़ा मामला सामने आया है. एक एप के जरिए युवकों से लाखों रुपए ठग लिए गए. पीड़ित युवक ने बताया कि हजारीबाग में इन दिनों डेली डिस्काउंट नाम का एप काफी सक्रिय था. जिसमें तरह-तरह के ऑफर आते थे. इसमें ये भी ऑफर था कि 10 हजार रुपए जमा करो और 15 दिनों के बाद 15 हजार रुपए मिलेंगे. कुछ इसी तरह के ऑफर हमेशा आया करते थे. ऑफर आने के बाद पैसों का भुगतान भी होता था.
ठगी के शिकार युवकों का कहना है कि एप पर अक्सर ऑफर आते रहते थे इस लिए उन्होंने पैसा लगाया था, लेकिन एक दिन अचानक इस एप ने काम करना बंद कर दिया. व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन भी उस ग्रुप को डिलीट कर दिया. ऐसे में लगभग 50 युवकों से 50 लाख रुपए की ठगी की बात कही जा रही है. पीड़ित युवकों ने हजारीबाग सदर थाना में मामला दर्ज कराया है. पीड़ित युवकों ने बताया कि यह स्कीम पूरे भारत भर में चल रही थी. हजारीबाग में भी इसके कई उपभोक्ता थे.
ये भी पढ़ें: Jagte Raho: गोल्डन आवर्स आपको देगा साइबर क्रिमिनल्स के खिलाफ मौका, जानें क्या है इसके रूल्स
युवकों का कहना है कि आए दिन इस एप में कई तरह के ऑफर दिए जाते थे, लेकिन 14 मार्च 2022 से ऐप काम करना बंद कर दिया. युवकों का कहना है कि उन्होंने जब इसके बारे में जानकारी इकट्ठा की तो मालूम चला कि कंपनी पूरा पैसा लेकर फरार हो गई है. युवकों ने जिस बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर किया जाता था उसका डिटेल और फोन नंबर की जानकारी भी पुलिस को दी है. अब पुलिस इस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है. इस एप को किन लोगों के द्वारा संचालित की जा रही थी इसकी जानकारी ली जा रही है.