हजारीबाग: जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गिद्दी थाना क्षेत्र में वरुण कुमार विश्वास जो इंजीनियरिंग कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. उनके घर पर रंगदारी मांगने और गोली चलाने के मामले में 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. उनकी निशानदेही पर पांच पिस्टल और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
तीन अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थेहजारीबाग पुलिस ने गिद्दी थाना क्षेत्र में एक इंजीनियरिंग कंपनी के मैनेजर वरुण कुमार को रंगदारी और उनके घर पर गोली चलाने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के नाम अशोक, मिथिलेश कुमार और राजेंद्र कुमार है. जिनमें दो हजारीबाग के न्यू एरिया के रहने वाले हैं. वहीं एक वर्तमान में भुरकुंडा रामगढ़ का रहने वाला है, जिसका पुश्तैनी घर बिहार के बक्सर में है.
जमीन में गाड़कर छिपाया गया था हथियारइस कांड के उद्भेदन को लेकर हजारीबाग एसपी ने एसआईटी दल का गठन किया था. जिसमें कई वरीय पुलिस पदाधिकारी, तकनीकी शाखा के कर्मी को शामिल किया गया. दल ने मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ के बाद तीनों ने घटना स्वीकार किया है. इनकी निशानदेही पर हथियार भी बरामद किया गया है, जो लोहसीगना थाना के न्यू एरिया में एक घर के जमीन में गाड़कर छिपाया गया था.
ये भी पढ़ें- गढ़वाः गर्भवती पत्नी को छोड़ पति ने रचाई दूसरी शादी, पीड़िता ने मांगा इंसाफ
मुख्य सरगना मुकेश सिंह की तलाश
मुख्य बात यह है कि यह अपराधी सुशील श्रीवास्तव गिरोह से तालुकात रखते हैं. सुशील श्रीवास्तव की हत्या के बाद गिरोह अमन श्रीवास्तव चला रहा है. अमन श्रीवास्तव ने मुकेश सिंह को अपनी गिरोह में जगह दिया है. ये तीनों अपराधी मुकेश सिंह के कहने पर घटना को अंजाम देने के लिए गए थे. ऐसे में पुलिस मुख्य सरगना मुकेश सिंह की तलाश कर रही है.