हजारीबाग: जिले में तीन कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई है. जिसमें से दो लोगों की मौत हजारीबाग के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है. जबकि एक की मौत हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई. मौत के बाद कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अंतिम संस्कार जिला प्रशासन की उपस्थिति में कराया जाएगा. घटना के बाद पूरे हजारीबाग में संक्रमण को लेकर दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में रविवार को मिले कोरोना के 2296 नए मरीज, 21 लोगों की गई जान
उपायुक्त ने हजारीबाग में मौत के बाबत कहा है कि दो की मौत सरकारी अस्पताल में हुई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2 मरीज की मौत निजी अस्पताल में हुई है. अब तक निजी अस्पताल में इसकी जानकारी जिला प्रशासन को नहीं दिया है. उपायुक्त ने कहा कि मौत के बाद जो कोविड प्रोटोकॉल है उसके अनुसार अंतिम संस्कार किया जा रहा है. लोगों में यह भ्रम ना हो कि अंतिम संस्कार करने के बाद संक्रमण फैलता है. उन्होंने यह भी लोगों से अपील किया है कि हजारीबाग की स्थिति को देखते हुए हर एक व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क का उपयोग अवश्य करें.