हजारीबाग: पुलिस ने ब्राउन शुगर के धंधे में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार की है. लगभग 12 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है. हजारीबाग और चतरा पुलिस के संयुक्त अभियान में यह सफलता मिली है. हजारीबाग पुलिस को सूचना मिली थी कि रामनगर में ब्राउन शुगर का धंधा चल रहा है. उस पर कार्रवाई करते हुए चतरा में छापेमारी की गई और यह सफलता मिली है.
ये भी पढ़ें: डीडीसी चुनाव में भाजपा ने रचा इतिहास, 75 सीटों के साथ बनी सबसे बड़ी पार्टी
हजारीबाग पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ब्राउन शुगर के गोरखधंधे में लगे नेटवर्क को तोड़ने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में हजारीबाग के लोहसिंगना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रामनगर क्षेत्र में नशा का व्यापार चल रहा है. इस पर कार्रवाई करते हुए लोहसिंगना पुलिस ने शिव शक्ति नाम के युवक को 5 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. उसकी निशानदेही पर चतरा जिला के गिद्धौर में छापेमारी की गई. पुलिस ने किशोर दांगी और अनुज दांगी को गिरफ्तार किया है.
किशोर दांगी के पास से 5 ग्राम ब्राउन शुगर और तौलने की मशीन बरामद की गई. वहीं, अनुज दांगी के घर से 2 ग्राम ब्राउन शुगर और तौलने की मशीन बरामद की गई है. इस दौरान अनुज दांगी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. दोनों आरोपियों से हजारीबाग के लोहसिंघना थाना में पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि जब्त ब्राउन शुगर की कीमत लाखों में है. तीनों आरोपी चतरा के गिद्धौर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. ब्राउन शुगर खूंटी से चतरा लाया गया था और फिर इसे हजारीबाग समेत आसपास के क्षेत्रों में खपाने की योजना थी.