बड़कागांव, हजारीबाग: बड़कागांव, उरीमारी और केरेडारी पुलिस ने उरीमारी ओपी थाना क्षेत्र में संयुक्त छापामारी की. इस दौरान पुलिस ने गरसुला पंचायत भवन पास से जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के दो हार्डकोर सदस्य को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार उग्रवादी सदस्यों के पास से दो सिम कार्ड लगा हुआ मोबाइल जब्त किया गया.
एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने पीसी कर बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी सदस्य बाबूलाल तुरी उर्फ प्रभात जी और तिलसफॉर टीटू उर्फ लंबू ग्राम हेसलवार दोनों लातेहार जिले के रहने वाले हैं. गुप्त सूचना के अनुसार गरसुला के आसपास कुछ अपराधी उरीमारी क्षेत्र में लेवी वसूलने किसी बड़े घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही सभी अपराधी वहां से भागने लगे. जिसे पुलिस ने अपराधियों का पीछा कर उन्हें गिरफ्तार करने में सफलता पाई.
झामुमो नेता की हत्या में भी था शामिल
पूछताछ के बाद पता चला कि दोनों अपराधी जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के सदस्य हैं. उरीमारी ओपी क्षेत्र के 15/ 9 /2019 की झामुमो नेता गहन टूडू की हत्या और 13/10/ 2019 को बीआर कोल कंपनी के हइवा जलाने समेत गोली चलाकर दहशत फैलाने के मामले में दोनों उग्रवादी शामिल थे. एसडीपीओ ने बताया कि उक्त दोनों घटना में अमन साव, बाबूलाल तूरी, आशीष उर्फ शशिकांत उर्फ विशाल जी उर्फ रोहित यादव गिरोह ने घटना का अंजाम दिया था. इस मामले में 5 लोग प्रदीप, पंकज, छोटू उर्फ निरंजन, राजदीप एवं कृष्णा नाथ महतो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
ये भी पढ़ें- नहीं सुलझी NDA गठबंधन की गांठ, आजसू पार्टी ने शुरू की अन्य सीटों पर स्क्रीनिंग
कई मामलों में जेल जा चुका है अपराधी
वहीं, बाबूलाल तुरी एवं तिलसफॉर पूर्व में भी कई मामलों में जेल जा चुका है. बाबूलाल तुरी 4 वर्ष तक एक मामले में सजा भी काट चुका है. एसडीपीओ सिंह ने कहा कि उक्त दोनों उग्रवादियों को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी दल में मेरे अलावा केरेडारी के थाना प्रभारी बमबम कुमार, डाडीकला सहायक थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह, उरीमारी ओपी प्रभारी इसरार अहमद, प्रशिक्षु पुआनि अरुण कुमार रवानी, उत्तम तिवारी, अमित कुमार द्विवेदी, पुलिस के जवान प्रशांत कुमार, आशीष कुमार सहित कई सशस्त्र गार्ड शामिल थे.