ETV Bharat / city

हजारीबाग: JJMP के 2 हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार - उग्रवादी के पास से मोबाइल जब्त

हजारीबाग में संयुक्त छापेमारी कर जेजेएमपी के दो हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता पाई है. गिरफ्तार उग्रवादी सदस्यों के पास से दो सिम कार्ड लगा हुआ मोबाइल जब्त किया गया.

2 हार्डकोर उग्रवादी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 10:15 PM IST

बड़कागांव, हजारीबाग: बड़कागांव, उरीमारी और केरेडारी पुलिस ने उरीमारी ओपी थाना क्षेत्र में संयुक्त छापामारी की. इस दौरान पुलिस ने गरसुला पंचायत भवन पास से जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के दो हार्डकोर सदस्य को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार उग्रवादी सदस्यों के पास से दो सिम कार्ड लगा हुआ मोबाइल जब्त किया गया.

2 हार्डकोर उग्रवादी गिरफ्तार

एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने पीसी कर बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी सदस्य बाबूलाल तुरी उर्फ प्रभात जी और तिलसफॉर टीटू उर्फ लंबू ग्राम हेसलवार दोनों लातेहार जिले के रहने वाले हैं. गुप्त सूचना के अनुसार गरसुला के आसपास कुछ अपराधी उरीमारी क्षेत्र में लेवी वसूलने किसी बड़े घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही सभी अपराधी वहां से भागने लगे. जिसे पुलिस ने अपराधियों का पीछा कर उन्हें गिरफ्तार करने में सफलता पाई.

झामुमो नेता की हत्या में भी था शामिल
पूछताछ के बाद पता चला कि दोनों अपराधी जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के सदस्य हैं. उरीमारी ओपी क्षेत्र के 15/ 9 /2019 की झामुमो नेता गहन टूडू की हत्या और 13/10/ 2019 को बीआर कोल कंपनी के हइवा जलाने समेत गोली चलाकर दहशत फैलाने के मामले में दोनों उग्रवादी शामिल थे. एसडीपीओ ने बताया कि उक्त दोनों घटना में अमन साव, बाबूलाल तूरी, आशीष उर्फ शशिकांत उर्फ विशाल जी उर्फ रोहित यादव गिरोह ने घटना का अंजाम दिया था. इस मामले में 5 लोग प्रदीप, पंकज, छोटू उर्फ निरंजन, राजदीप एवं कृष्णा नाथ महतो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

ये भी पढ़ें- नहीं सुलझी NDA गठबंधन की गांठ, आजसू पार्टी ने शुरू की अन्य सीटों पर स्क्रीनिंग

कई मामलों में जेल जा चुका है अपराधी
वहीं, बाबूलाल तुरी एवं तिलसफॉर पूर्व में भी कई मामलों में जेल जा चुका है. बाबूलाल तुरी 4 वर्ष तक एक मामले में सजा भी काट चुका है. एसडीपीओ सिंह ने कहा कि उक्त दोनों उग्रवादियों को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी दल में मेरे अलावा केरेडारी के थाना प्रभारी बमबम कुमार, डाडीकला सहायक थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह, उरीमारी ओपी प्रभारी इसरार अहमद, प्रशिक्षु पुआनि अरुण कुमार रवानी, उत्तम तिवारी, अमित कुमार द्विवेदी, पुलिस के जवान प्रशांत कुमार, आशीष कुमार सहित कई सशस्त्र गार्ड शामिल थे.

बड़कागांव, हजारीबाग: बड़कागांव, उरीमारी और केरेडारी पुलिस ने उरीमारी ओपी थाना क्षेत्र में संयुक्त छापामारी की. इस दौरान पुलिस ने गरसुला पंचायत भवन पास से जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के दो हार्डकोर सदस्य को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार उग्रवादी सदस्यों के पास से दो सिम कार्ड लगा हुआ मोबाइल जब्त किया गया.

2 हार्डकोर उग्रवादी गिरफ्तार

एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने पीसी कर बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी सदस्य बाबूलाल तुरी उर्फ प्रभात जी और तिलसफॉर टीटू उर्फ लंबू ग्राम हेसलवार दोनों लातेहार जिले के रहने वाले हैं. गुप्त सूचना के अनुसार गरसुला के आसपास कुछ अपराधी उरीमारी क्षेत्र में लेवी वसूलने किसी बड़े घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही सभी अपराधी वहां से भागने लगे. जिसे पुलिस ने अपराधियों का पीछा कर उन्हें गिरफ्तार करने में सफलता पाई.

झामुमो नेता की हत्या में भी था शामिल
पूछताछ के बाद पता चला कि दोनों अपराधी जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के सदस्य हैं. उरीमारी ओपी क्षेत्र के 15/ 9 /2019 की झामुमो नेता गहन टूडू की हत्या और 13/10/ 2019 को बीआर कोल कंपनी के हइवा जलाने समेत गोली चलाकर दहशत फैलाने के मामले में दोनों उग्रवादी शामिल थे. एसडीपीओ ने बताया कि उक्त दोनों घटना में अमन साव, बाबूलाल तूरी, आशीष उर्फ शशिकांत उर्फ विशाल जी उर्फ रोहित यादव गिरोह ने घटना का अंजाम दिया था. इस मामले में 5 लोग प्रदीप, पंकज, छोटू उर्फ निरंजन, राजदीप एवं कृष्णा नाथ महतो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

ये भी पढ़ें- नहीं सुलझी NDA गठबंधन की गांठ, आजसू पार्टी ने शुरू की अन्य सीटों पर स्क्रीनिंग

कई मामलों में जेल जा चुका है अपराधी
वहीं, बाबूलाल तुरी एवं तिलसफॉर पूर्व में भी कई मामलों में जेल जा चुका है. बाबूलाल तुरी 4 वर्ष तक एक मामले में सजा भी काट चुका है. एसडीपीओ सिंह ने कहा कि उक्त दोनों उग्रवादियों को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी दल में मेरे अलावा केरेडारी के थाना प्रभारी बमबम कुमार, डाडीकला सहायक थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह, उरीमारी ओपी प्रभारी इसरार अहमद, प्रशिक्षु पुआनि अरुण कुमार रवानी, उत्तम तिवारी, अमित कुमार द्विवेदी, पुलिस के जवान प्रशांत कुमार, आशीष कुमार सहित कई सशस्त्र गार्ड शामिल थे.

Intro:जीजेएमपी उग्रवादी संगठन के दो हार्डकोर सदस्य गिरफ्तार,दो मोबाइल जप्त.Body:
बड़कागांव : बड़कागांव,उरीमारी एवं केरेडारी पुलिस ने संयुक्त छापामारी कर उरीमारी ओपी थाना क्षेत्र के गरसुला पंचायत भवन के निकट जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के दो हार्डकोर सदस्य को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार उग्रवादी सदस्य से दो सिम लगा हुआ एक स्मार्ट एवं एक जिओ मोबाइल जप्त किया गया। गिरफ्तार उग्रवादी सदस्य बाबूलाल तुरी उर्फ प्रभात जी उर्फ शंकर जी उर्फ गुरुजी ग्राम ढोठि थाना चंदवा जिला लातेहार एवं तिलसफोर टीटू उर्फ लंबू ग्राम हेसलवार जिला लातेहार का रहने वाले हैं. उक्त आशय की जानकारी बड़कागांव एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी। एसडीपीओ श्री सिंह ने आगे कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि गरसुला के आसपास कुछ अपराधी कर्मी उरीमारी क्षेत्र में लेवी वसूलने एवं किसी बड़े घटना का अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं.उक्त स्थान पर पुलिस के पहुंचते ही सभी अपराध कर्मी भागने लगा. पुलिस द्वारा दौड़ाकर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद पता चला कि दोनों अपराधी कर्मी जेजे एमपी उग्रवादी संगठन के सदस्य हैं. उरीमारी ओपी क्षेत्र के 15/ 9 /2019 की झामुमो नेता गहन टूडू की हत्या एवं 13/10/ 2019 को बीआर कोल कंपनी के हईवा जलाने तथा गोली चलाकर दहशत फैलाने में दोनों उग्रवादी शामिल थे. श्री सिंह ने आगे बताया कि उक्त दोनों घटना में अमन साव, बाबूलाल तूरी, आशीष उर्फ शशिकांत उर्फ विशाल जी उर्फ रोहित यादव गिरोह ने घटना का अंजाम दिया था. इस मामले में 5 लोग प्रदीप, पंकज, छोटू उर्फ निरंजन, राजदीप एवं कृष्णा नाथ महतो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. वही बाबूलाल तुरी एवं तिलसफॉर पूर्व में भी कई मामलों में जेल जा चुका है. बाबूलाल तुरी तो दिसंबर 2015 में जेल जाकर 4 वर्ष तक एक मामले में सजा भी काट चुका है. एसडीपीओ श्री सिंह ने कहा कि उक्त दोनों उग्रवादियों को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी दल में मेरे अलावा केरेडारी के थाना प्रभारी बमबम कुमार,डाडीकला सहायक थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह, उरीमारी ओपी प्रभारी इसरार अहमद, प्रशिक्षु पुआनि अरुण कुमार रवानी, उत्तम तिवारी, अमित कुमार द्विवेदी, पुलिस के जवान प्रशांत कुमार, आशीष कुमार सहित कई सशस्त्र गार्ड शामिल थे.Conclusion:लेवी वसूली एवं किसी घटना का अंजाम देने की योजना बना रहे जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के दो सदस्य को बड़कागांव पुलिस ने किया गिरफ्तार.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.