हजारीबाग: जिले के बरही में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. 7 महिला सहित 6 पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसे के साथ स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. सभी पॉजिटिव बरही के केशरी मोहल्ला के रहनेवाले हैं.
जागरूकता अभियान
बरही अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ शशि शेखर प्रसाद सिंह ने बताया कि पिछले दिनों केशरी मोहल्ला के लोगों का स्वाब सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जिसमें 13 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. बरही के शहरी क्षेत्र में कोरोना महामारी की चपेट में आने वाले मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार को भी बरही चौक के धनबाद रोड केशरी मोहल्ला में 13 लोगों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. सभी टोले-मोहल्ले के लोग सतर्कता बरत रहे हैं. कोरोना से बचाव के लिए जगह-जगह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- पुलिस फोर्स पर कोरोना का कहर, 96 जवान संक्रमण के शिकार
निर्देश का पालन करें
बरही के बराटांड़ मोहल्ले में मोहल्लेवासियों ने बैठक की. जिसकी अध्यक्षता और संचालन बरही बुद्धिजीवी मंच से जुड़े रिटायर्ड शिक्षक साधु शरण दास ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी लोग शारीरिक दूरी का पालन जरूर करें. घर से अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलें. बहुत जरूरी पड़ने पर जो लोग निकलेंगे वे मास्क का उपयोग जरूर करें. साथ ही सरकार के दिए गए दिशा निर्देश का पालन करें.
ये भी पढ़ें- बाघ देखने पर पांच हजार रुपए का इनाम, पीटीआर में मार्च के बाद नहीं दिखा एक भी टाइगर
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में कृष्ण मोहन दास, साधु शरण दास, यमुना रविदास, विजय राम, लखन रविदास, राजू रविदास, मनोज राम, रामसेवक, चंदन कुमार, राजू राम, रोहित कुमार, मुकेश रविदास, हिरामन रविदास, पिंटू रविदास, महेंद्र राम, चमेली देवी, गंगा देवी, शांति देवी, सुशीला देवी, रेखा देवी, मालती देवी समेत कई लोग उपस्थित थे.