ETV Bharat / city

100 बेड का कोरोनटाइन सेंटर, हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में 2 चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति का आदेश

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 100 बेड का कोरोनटाइन सेंटर बनाया गया है. हाल में जिस तरह से हजारों की संख्या में दूसरे राज्य और देश से लोग हजारीबाग पहुंचे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने युद्धस्तर पर लगकर इस सेंटर को बनाया है, ताकि अगर कोई मरीज पहुंचे तो उसे कोरोनटाइन किया जा सके.

Coronatine Center in hazaribag
भारत में कोरोना वायरस
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 7:27 PM IST

हजारीबाग: स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार द्वारा संपूर्ण राज्य में संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में हजारीबाग के उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह के आदेशानुसार जिले के हजारीबाग मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 100 बेड का सेंटर बनाया गया है.

वीडियो में देखिए पूरी रिपोर्ट

इस सेंटर का संचालन और देखभाल के लिए चिकित्सकों और अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. पांच अनुसेवक की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है. इसके सफल संचालन और विधि व्यवस्था कायम करने के लिए रंजन कुमार को दंडाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है. उनका मोबाइल नंबर 9040429596 सार्वजनिक किया गया है.

पढ़ें- झारखंड की सबसे बड़ी थोक मंडी में कोरोना को लेकर लापरवाही, स्टॉक पर भी पड़ा असर

प्राचार्य हजारीबाग मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की व्यवस्था के प्रभारी होंगे, साथ ही साथ सिविल सर्जन हजारीबाग को कोरोनटाइन सेंटर के लिए एएनएम और प्राचार्य हजारीबाग मेडिकल कॉलेज को दो चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति देने का आदेश दिया गया है. सहायक समाहर्ता समीरा एस, इस सेंटर की वरीय प्रभारी के रूप में रहेंगी.

जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. लेकिन हर एक व्यक्ति ऊपर वाले से यही दुआ कर रहा है कि उसके जिले में कोई भी व्यक्ति संक्रमित न हो और न ही इस सेंटर का उपयोग इस विपदा में हो.

हजारीबाग: स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार द्वारा संपूर्ण राज्य में संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में हजारीबाग के उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह के आदेशानुसार जिले के हजारीबाग मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 100 बेड का सेंटर बनाया गया है.

वीडियो में देखिए पूरी रिपोर्ट

इस सेंटर का संचालन और देखभाल के लिए चिकित्सकों और अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. पांच अनुसेवक की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है. इसके सफल संचालन और विधि व्यवस्था कायम करने के लिए रंजन कुमार को दंडाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है. उनका मोबाइल नंबर 9040429596 सार्वजनिक किया गया है.

पढ़ें- झारखंड की सबसे बड़ी थोक मंडी में कोरोना को लेकर लापरवाही, स्टॉक पर भी पड़ा असर

प्राचार्य हजारीबाग मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की व्यवस्था के प्रभारी होंगे, साथ ही साथ सिविल सर्जन हजारीबाग को कोरोनटाइन सेंटर के लिए एएनएम और प्राचार्य हजारीबाग मेडिकल कॉलेज को दो चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति देने का आदेश दिया गया है. सहायक समाहर्ता समीरा एस, इस सेंटर की वरीय प्रभारी के रूप में रहेंगी.

जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. लेकिन हर एक व्यक्ति ऊपर वाले से यही दुआ कर रहा है कि उसके जिले में कोई भी व्यक्ति संक्रमित न हो और न ही इस सेंटर का उपयोग इस विपदा में हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.