गिरिडीह: चार दिनों से लगातार तेज बारिश होने के कारण उसरी नदी उफान पर है. इसी नदी में एक युवक बह गया. शनिवार को अरगाघाट पुल के समीप कुछ लोग दशकर्म के लिए नदी में स्नान करने गए थे. नहाने के क्रम में वह नदी में डूब गया.
जानकारी के अनुसार युवक का नाम अशोक कुमार यादव है जो अरगाघाट का रहने वाला है. अरगाघाट पुल के पास कुछ लोग दशकर्म कार्य करने के लिए नदी में स्नान करने गए थे. वहीं 28 वर्षीय युवक अशोक कुमार यादव भी नदी में नहा रहा था. युवक के साथ उसके घर के कई सदस्य भी थे. नहाने के क्रम में अशोक पानी की तेज बहाव में बह गया. वहीं कुछ लोगों की नजर पड़ी तो वो युवक को बचाने के लिए नदी में कूदे, लेकिन तेज बहाव ने युवकों को आगे जाने से रोक दिया. इधर अशोक के नदी में बहने की सूचना मिलने के बाद उसकी मां मीना देवी का रो-रो कर बुरा हाल है.
ये भी देखें- मोबाइल दुकान से करीब 12 लाख की चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात
मीना ने बताया कि उसका पुत्र अशोक, दशकर्म नहाने के लिए नदी में गया था. नहाने के क्रम में वह डूब गया, जिसकी जानकारी कुछ युवकों और आस-पास के लोगों ने उसे दी. बताया कि उसका पुत्र तैरने भी नहीं जानता था. वहीं उन्होंने कहा कि उसके बड़े पुत्र मनोज यादव ने भी काफी खोजबीन की, लेकिन अब-तक उसका कोई अता-पता नहीं चल पाया है.