गिरिडीह: जिले के औद्योगिक इलाके में अवस्थित मुंद्रा राइस मील में हादसा हो गया. जिसमें 23 साल के एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूर का नाम करण कुमार मालाकार था और वो गादी श्रीरामपुर का रहने वाला था. हादसे के पीछे प्रबंधन की लापरवाही को कारण बताया जा रहा है. बुधवार को करण काम करने आया था. काम करने के दौरान वह चावल की टंकी में गिर गया. घटना के बाद करण को अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढे़ं: होटल में मिली युवक की लाश, फांसी से भी लटका मिला युवक
करण की मौत की खबर मिलते ही अस्पताल परिसर में परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. बाद में परिजन राइस मिल पहुंचे और वहां भी बवाल काटा. लोगों के आक्रोश को देखते हुए मिल मालिक फरार हो गया. लोगों ने मिल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि प्रबंधन को श्रमिकों की चिंता नहीं है.
बैठे रहे अधिकारी, घंटों मालिक का पता नहीं
वहीं हंगामे की खबर मिलते ही एसडीएम विशाल्दीप खलको, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, अंचलाधिकारी रविभूषण प्रसाद, थाना प्रभारी विनय कुमार राम, रामनारायण चौधरी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. इस दौरान परिजनों ने मुआवजे की मांग की. अधिकारियों ने मिल मालिक की खोज की. लेकिन वह नदारत दिखे.
फोन नहीं उठा रहा था मिल मालिक
मौके पर मौजूद मिल के प्रबंधक को भी मालिक को बुलाने को कहा गया. मिल प्रबंधक ने कई बार मालिक को फोन लगाया. लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. इससे एडीएम और एसडीपीओ ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने साफ कहा कि मालिक के नहीं आने की स्थिति में मिल को सील कर दिया जाएगा. बाद में मैनेजर ने ही मुआवजा की बात शुरू की और मुआवजा की घोषणा की. इस दौरान भाकपा माले ने मिल मालिक पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की.
इसे भी पढे़ं: बेरहमी से कर दी पत्नी और बेटी की हत्या, पुलिस की गिरफ्त में आते ही ट्रक के सामने कूदकर दे दी जान
सुरक्षा के मानकों की होगी जांच: एसडीएम
एसडीएम विशालदीप खलको ने कहा कि दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हुई है. उनके परिजनों को मिल प्रबंधन ने मुआवजा दिया है. मिल के सुरक्षा मानकों की जांच कराई जाएगी. इसके लिए फैक्ट्री इंस्पेक्टर को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.
ट्रक- बाइक की टक्कर
दूसरी तरफ कोयला लदे बाइक और ट्रक में टक्कर हो गई. इस घटना में बाइक पर सवार गांडेय प्रखंड के कच्छैल निवासी अफरोज अंसारी की मौत हो गई. बताया जाता है कि अफरोज बाइक पर कोयला लादकर छोटकी खरगडीहा जा रहा था.