जमुआ, गिरिडीह: भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के हरकुंड गांव में एक विवाहिता का शव पेड़ में झूलता हुआ पाया गया है. विवाहिता की पहचान भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के हरकुंड गांव के जाकिर हुसैन के पत्नी शहनाज खातुन के रूप में हुई है. विवाहिता के परिजनों ने हत्या किए जाने की आशंका जताई है. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया है.
घर में हुआ था विवाद
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की सुबह में विवाहिता के घर में खाना बनाने को लेकर परिवार के सदस्यों के साथ विवाद हुआ था. जिसके बाद विवाहिता शहनाज खातुन शनिवार की सुबह दस बजे से घर से गायब थी. खोजबीन के क्रम में हरकुंड जंगल स्थित एक पेड़ से उसका शव झूलता हुआ पाया गया.
ये भी पढ़ें- मदर्स डे के दिन रांची में मां बनी हैवान, बेटे और पति की हत्या कर हुई फरार
पुलिस कर रही जांच
इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. भेलवाघाटी के थाना प्रभारी एमजे खान ने घटना की पुष्टि की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.