गिरिडीह: शहर के नगर थाना में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. लगभग दस साल पहले महिला का पति अपने भाई के साथ बेटी और उसे छोड़कर दुबई चला गया था. आशिया खातून के अनुसार उसका पति अब दूसरी शादी रचाने के फिराक में है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. आशिया का मायके नगर थाना क्षेत्र के न्यु मोहल्ला रहमत नगर कोलडीहा है. वहीं ससुराल कोलडीहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें: दहेज प्रताड़ना के चलते महिला की मौत, जांच में जुटी जमुई पुलिस
आशिया खातून और निसार अहमद की शादी 17 साल पहले हुई थी. शादी के बाद दोनों की एक बेटी सुफिया हनीफ हुई. आशिया को धीरे-धीरे उसके पति और ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे. ससुराल वालों ने आशिया का खाना-पीना भी बंद कर दिया और उसके पिता से तरह-तरह का डिमांड करने लगा. पति और ससुराल के डिमांड पर उसके पिता ने दो लाख रुपये भी दिए. लेकिन उन लोगों का जुल्म आशिया पर कम नहीं हुआ. लगभग दस वर्ष पहले आशिया और अपने बेटी को छोड़कर निसार दुबई चला गया.
कुछ दिनों से बढ़ गया ससुराल वालों का प्रताड़ना
महिला का कहना है कि कुछ दिनों से ससुराल वालों का प्रताड़ना बढ़ गया. सास रेहाना खातून, ससुर शमीम अहमद, भैंसुर मो. अनजार, मो. मिनहार, मो. इमरान, ननद अफसाना खातून और नन्दोसी मो. फुरकान मारपीट करने लगे हैं. कई बार मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. इसको लेकर पंचायत भी हुई. लेकिन ससुराल वालों का जुल्म कम नहीं हुआ.
इसे भी पढ़ें: इंसाफ से महरूम डायन-बिसाही प्रताड़ना की पीड़िता, जान से मारने की दी जा रही धमकी
दहेज में दिया गया जेवर ससुर ने छिना
पीड़िता का कहना है कि उसके ससुर ने दहेज में दिया गया जेवर उससे छिन लिया है. इसके अलावा उसके खाने-पीने और बेटी के स्कूल फीस के लिए रखा पैसा 15 हजार रुपये सास ने ले लिया है. महिला ने कहा कि उसका पति अपनी बहन और बहनोई के सहयोग से दूसरी शादी करने के फिराक में है.