गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के बनपुरा गांव में एक महिला का पति के शव के साथ रातभर सोए रहने का मामला सामने आया है. पति की मौत के बाद पत्नी पहले चुप्पी साधे रही. लेकिन ग्रामीणों ने जब कड़ाई से पूछताछ की तब उसने घटना की पूरी कहानी बताई. जिसके बाद महिला और दो युवकों के खिलाफ बगोदर थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया गया है.
इसे भी पढे़ं: ससुर के साथ था नजदीकी संबंध, दोस्तों के साथ मिलकर महिला को दे दी मौत
महिला के पति प्रीतम कुमार की हत्या दो युवकों ने मिलकर कर दी. महिला अपने पति के शव के साथ पूरी रात सोई रही. लेकिन किसी को घटना की जानकारी नहीं दी. घटना के दूसरे दिन पुलिस को मामले की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना के चौथे दिन प्रीतम के दादा दादा सुकर महतो ने महिला और दो युवकों के खिलाफ बगोदर थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया. जिसमें प्रीतम की पत्नी पार्वती देवी, जीतू महतो और राहुल कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
15 नवंबर को प्रीतम की मौत का खुलासा
दर्ज प्राथमिकी में यह बताया गया कि है 15 नवंबर को सुबह खेलकूद के लिए जब प्रीतम कुमार को खोजा जा रहा था. लेकिन वह नहीं मिला. जिसके बाद उसकी पत्नी से पूछा प्रीतम के बारे में पूछा गया तो उसने कमरे में प्रीतम के होने की बात बताई. जब कमरे में पहुंचकर प्रीतम को आवाज लगाई गई तब किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आने पर उसने कंबल हटाकर देखा तब कोई हलचल नहीं हुआ. हो- हल्ला पर लोग पहुंचे और प्रीतम को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.
गला दबाकर की गई युवक की हत्या
14 नवंबर प्रीतम की हत्या की गई थी. घटना को अंजाम देने से पहले आरोपी युवकों ने पार्वती को फोन कर यह जानकारी ली थी कि प्रीतम घर पर है या नहीं. उसके बाद दोनों युवक प्रीतम के घर आए और प्रीतम को बेड से उठाकर छत पर ले गए. जहां दोनों ने मिलकर पत्नी की मौजूदगी में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को बेड पर लाकर सोने की स्थिति में रख दिया. पत्नी भी पति के शव के साथ रातभर कमरे में सोई रही.
इसे भी पढे़ं: महिला की गला रेतकर हत्या, पहचान में जुटी पुलिस
प्रीतम पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर पार्वती ने की थी शादी
जानकारी के अनुसार दो साल पहले दोस्त की शादी में प्रीतम माहुरी गांव गया था. इसी दैरान पार्वती ने प्रीतम पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. जिसके बाद दोनों की शादी कराई गई थी. थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने कहा है कि आवेदन के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.