बगोदर, गिरिडीहः जिले के बगोदर बस स्टैंड के पास महेंद्र सिंह और पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी बाजपेयी का प्रतिमा स्थापित करने को लेकर माहौल गर्म है. जहां सुबह से ही बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया. इसके साथ ही अग्निशमन वाहन भी रखा गया है. वहीं, दूसरी ओर भाकपा माले ऑफिस में भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे हुए हैं और आगे की रणनीति बनाई जा रही है.
वहीं, डीडीसी मुंकुद दास, सरिया एसडीएम राम कुमार मंडल, एसडीओपी विनोद महतो, डुमरी एसडीपीओ के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया. महेंद्र सिंह की प्रतिमा स्थापित करने का भाजपा के किए गए विरोध और फिर अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए भाजपा के शुरू किए गए कार्य के बाद प्रशासन हरकत में आई है.
ये भी देखें- रांची रेलवे स्टेशन पर बन रहा बायो टॉयलेट, यात्रियों को गंदगी और बदबू से मिलेगी राहत
हालांकि, प्रशासन ने गोलंबर में धारा 144 पहले ही लगा दिया गया है. गोलंबर में ही महेंद्र सिंह का प्रतिमा स्थापित करने के लिए भाकपा माले के सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया है. बगोदर बस स्टैंड में अग्निशमन वाहन भी रखा गया है. दूसरी ओर भाकपा माले ऑफिस में भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे हुए हैं और आगे की रणनीति बनाई जा रही है. हालांकि प्रशासन ने फिलहाल आगे की कार्यक्रम को मीडिया से भी दूर रखा है.