गिरिडीह: सड़क लूट, झपटमारी, रंगदारी समेत कई आपराधिक घटनाओं में शामिल कुख्यात अपराधी शहादत को पकड़ने में गिरिडीह पुलिस को सफलता मिली है. शहादत अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना है. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस पिछले दो वर्षों से परेशान थी.
पुलिस पर की थी फायरिंग
इस मामले की जानकारी एसपी सुरेंद्र कुमार झा दी. एसपी ने बताया कि इस अपराधी का लिंक इलाहाबाद और दिल्ली के अपराधियों से है. इस गिरोह ने हाल के कुछ वर्षों में गिरिडीह, धनबाद, देवघर, जामताड़ा जिले में कोहराम मचा रखा था. दो माह पूर्व इस अपराधी को जब पुलिस पकड़ने गई थी तो उस दौरान पुलिस पर ही फायरिंग कर दिया था.
ये भी पढ़ें- लालू के डॉक्टर उमेश प्रसाद पर रिम्स निदेशक ने की कार्रवाई, मरीज पर बाजार से दवा लेने का बना रहे थे दबाव
भाई समद भी है खूंखार
एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि इस अपराधी का सगा भाई भी खूंखार अपराधी है. अब समद की तलाश की जा रही है. एसपी ने बताया कि हाल के दिनों में जिले में घटित कई घटनाओं में शामिल रहा था. अब इसके गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की खोज की जा रही है.