ETV Bharat / city

गिरिडीह: मवेशी तस्करी के आरोप में ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को पकड़ा - गिरिडीह में मवेशी तस्करी की खबर

गिरिडीह के मुफस्सिल थाना अंतर्गत एक मवेशी तस्करी के आरोप में ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को पकड़ा है. इस मामले में तीन मवेशी भी बरामद किया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Villagers caught a cattle smuggler in Giridih
मवेशी तस्कर को पकड़ते हुए ग्रामीण
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 4:08 PM IST

गिरिडीह: जिले के मुफस्सिल थाना इलाके के बरहमोरिया गांव के लोगों ने मवेशी की तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़ा है. पकड़े गए व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया है. इसके साथ ही एक गाय और दो बैल भी बरामद किया गया है.

क्या है पूरा मामला

बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर में तीन मवेशियों को लेकर कुछ लोग जंगल के रास्ते जा रहे थे. ग्रामीणों को शक हुआ तो मवेशियों को लेकर जा रहे लोगों को रुकने को कहा लेकिन सभी भागने लगे. भागने के क्रम में एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ लिया जबकि दो भाग निकले. मवेशी के साथ एक तस्कर के पकड़े जाने की खबर थोड़ी ही देर में फैल गयी. हालांकि इसी दौरान सूचना पर स्थानीय मुखिया मुन्नालाल के साथ अर्जुन साव और अन्य लोग पहुंचे. मुखिया ने सूझबूझ का परिचय दिया और आक्रोशित लोगों को समझाते हुए माहौल को शांत करवाया. जिसके बाद इसकी सूचना मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर को दी गयी.

सूचना पाकर श्रवण कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने पकड़े गए व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया. अभी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामला तस्करी का है या नहीं इसकी जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.

ये भी देखें- डोमिसाइल पॉलिसी के बदलने को लेकर सरकार कर रही है विचार, नई कमेटी करेगी रिव्यू

लगातार हो रही है चोरी

इधर इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि इस क्षेत्र और आसपास के इलाके से लगातार मवेशियों की चोरी हो रही है. इस चोरी में जो भी लोग शामिल हैं, उनपर कार्रवाई होनी चाहिए.

गिरिडीह: जिले के मुफस्सिल थाना इलाके के बरहमोरिया गांव के लोगों ने मवेशी की तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़ा है. पकड़े गए व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया है. इसके साथ ही एक गाय और दो बैल भी बरामद किया गया है.

क्या है पूरा मामला

बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर में तीन मवेशियों को लेकर कुछ लोग जंगल के रास्ते जा रहे थे. ग्रामीणों को शक हुआ तो मवेशियों को लेकर जा रहे लोगों को रुकने को कहा लेकिन सभी भागने लगे. भागने के क्रम में एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ लिया जबकि दो भाग निकले. मवेशी के साथ एक तस्कर के पकड़े जाने की खबर थोड़ी ही देर में फैल गयी. हालांकि इसी दौरान सूचना पर स्थानीय मुखिया मुन्नालाल के साथ अर्जुन साव और अन्य लोग पहुंचे. मुखिया ने सूझबूझ का परिचय दिया और आक्रोशित लोगों को समझाते हुए माहौल को शांत करवाया. जिसके बाद इसकी सूचना मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर को दी गयी.

सूचना पाकर श्रवण कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने पकड़े गए व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया. अभी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामला तस्करी का है या नहीं इसकी जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.

ये भी देखें- डोमिसाइल पॉलिसी के बदलने को लेकर सरकार कर रही है विचार, नई कमेटी करेगी रिव्यू

लगातार हो रही है चोरी

इधर इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि इस क्षेत्र और आसपास के इलाके से लगातार मवेशियों की चोरी हो रही है. इस चोरी में जो भी लोग शामिल हैं, उनपर कार्रवाई होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.