गिरिडीह/गांडेय: चोरी करने के आरोप में चार लोगों की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी. ग्रामीणों की पिटाई से एक की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिसमें एक की हालत नाजुक बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार घटना जिला के अहलियापुर थाना क्षेत्र के बुधुडीह की है. चारों मंगलवार की रात सन्दिग्ध अवस्था मे बुधुडीह गांव में देखे गए. इस दौरान चारों एक कपड़ा दुकान के अंदर जा घुसे, इस बीच गांव वालों को इसकी भनक लग गई. ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर चारों को रंगे हाथों दबोच लिया और जमकर पिटाई कर दी.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग: संत कोलंबस कॉलेज में ABVP ने छात्रों और शिक्षकों को किया कैद, ये है बड़ी वजह
पिटाई से बचने के लिए तिसरी के भुराही का रहने वाला सलीम भागने लगा और दुकान की छत से जा गिरा. बाद में उसे अस्पताल लाया गया, जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
पिटाई से इसराइल नाम के एक कथित अपराधी की भी हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि बुधुडीह निवासी धोखर यादव और उसका एक और साथी घायल है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं, घटना के बाद पुलिस ने मृतक सलीम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
इधर ग्रामीणों की बात मानें तो चोरों को पकड़ने के दौरान छत से गिर जाने के कारण एक चोर की मौत हुई है. हालांकि ग्रामीणों ने आक्रोश और गुस्से में आकर हल्की पिटाई की बात कही है, जिसमें सलीम की मौत छत से गिरने का कारण बताया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच पड़ताल में जुटी हुई है.