ETV Bharat / city

लापता युवक की खोजबीन को लेकर पुलिस पर लापरवाही का आरोप, ग्रामीणों ने किया रोड जाम - Youth missing in suspicious condition in Giridih

गिरिडीह में लापता युवक की खोजबीन को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया. इसको लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर घंटों हंगामा किया.

villagers-accused-police-of-negligence-in-search-of-missing-youth-in-giridih
लापता युवक
author img

By

Published : Nov 15, 2021, 9:54 PM IST

Updated : Nov 15, 2021, 10:12 PM IST

गिरिडीहः बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र जिला के गावां थाना क्षेत्र के सेरूआ गांव का एक 18 वर्षीय युवक रहस्मयी ढंग से लापता हो गया. लापता युवक की बाइक थाना क्षेत्र के सेरुआ स्थित सिमर पुल के समीप एक नदी से बरामद हुई. घटना के बाद परिजन अपहरण की आशंका जता रहे हैं और काफी चिंतित हैं.

इसे भी पढ़ें- कुएं से मिला बीसीसीएल कर्मी रतन उरांव का शव, 5 दिनों से थे लापता

इस घटना को लेकर परिजनों का आरोप है कि युवक के लापता होने की सूचना देने के बाद भी गांवा थाना प्रभारी गंभीर नहीं हुए और मामले को लेकर टाल मटोल करते रहे हैं. इससे नाराज ग्रामीणों ने लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए घंटों सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बाद में वरीय पुलिस पदाधिकारियों के पहुंचने पर मामला शांत हुआ तब जाकर सड़क जाम हटाने में सफलता मिली.

देखें पूरी खबर

झारखंड-बिहार के सीमावर्ती इलाके गिरिडीह जिला के गांवा थाना क्षेत्र स्थित सेरूआ निवासी चिंतामन रविदास का 18 वर्षीय पुत्र सोनु रविदास गावां बाजार स्थित दुबे नर्सिंग होम से बीते शाम को घर के लिए निकला था मगर वह घर नहीं पहुंचा. जिसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की मगर युवक का कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए गांवा थाना पहुंचे. परिजनों का आरोप है कि थाना प्रभारी सूरज कुमार की ओर से उनकी शिकायत नहीं सुनी गई और ना ही मामला दर्ज किया गया. परिजनों का कहना है कि थाना प्रभारी ने प्रेम-प्रसंग की बात कहते हुए टाल मटोल कर दिया.


दूसरे दिन युवक की बाइक सेरूआ सिमर पुल के पास सकरी नदी में फेंकी मिली. जिसके बाद परिजनों के साथ ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सेरुआ मोड़ के समीप गावां-तिसरी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान उग्र ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. परिजनों का अरोप है कि बाइक बरामद होने के बाद मामले की सूचना दोबारा पुलिस को दी गई. इसके बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. घटना की सूचना पाकर पूर्व विधायक राजकुमार यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने भी गांवा थाना प्रभारी के कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर की. इस क्रम में पूर्व विधायक ने एसआईटी की गठन की मांग की ओर वरीय पदाधिकारियों से युवक के सकुशल बरामदगी की मांग की.

इसे भी पढ़ें- पलामू में छठ घाट पर हादसा, कोयल नदी में डूबने से बच्चे की मौत, भाई लापता

दो घंटे तक इंतजार के बाद दूरभाष पर एसपी एवं एसडीपीओ को सूचना देने बाद गावां थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. थाना प्रभारी की ओर से लाख समझाने के बाद भी ग्रामीण शांत नहीं हुए और वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. जिसके बाद खोरीमहुआ एसडीपीओ मुकेश कुमार, इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी मौके पर पहुंचे और उग्र ग्रामीणों को समझाया. एसडीपीओ की ओर से 24 घंटे के अंदर युवक की खोजबीन करने का आश्वासन देने के बाद लोग शांत हुए और जाम हटाया गया.

एसडीपीओ ने लोगों से प्रशासन को सहयोग करने की अपील की और युवक की सकुशल बरामद करने का भरोसा दिलाया. इस संबध में एसडीपीओ मुकेश कुमार ने कहा कि युवक का मोबाइल नंबर ट्रैक किया जा रहा है. पुलिस टीम लापता युवक को सकुशल बरामद करने के लिए काम कर रही है. बहुत जल्द युवक को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि संदेह के आधार पर दो लोगों से पूछताछ की जा रही है जल्द मामले का पटाक्षेप कर लिया जाएगा.

गिरिडीहः बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र जिला के गावां थाना क्षेत्र के सेरूआ गांव का एक 18 वर्षीय युवक रहस्मयी ढंग से लापता हो गया. लापता युवक की बाइक थाना क्षेत्र के सेरुआ स्थित सिमर पुल के समीप एक नदी से बरामद हुई. घटना के बाद परिजन अपहरण की आशंका जता रहे हैं और काफी चिंतित हैं.

इसे भी पढ़ें- कुएं से मिला बीसीसीएल कर्मी रतन उरांव का शव, 5 दिनों से थे लापता

इस घटना को लेकर परिजनों का आरोप है कि युवक के लापता होने की सूचना देने के बाद भी गांवा थाना प्रभारी गंभीर नहीं हुए और मामले को लेकर टाल मटोल करते रहे हैं. इससे नाराज ग्रामीणों ने लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए घंटों सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बाद में वरीय पुलिस पदाधिकारियों के पहुंचने पर मामला शांत हुआ तब जाकर सड़क जाम हटाने में सफलता मिली.

देखें पूरी खबर

झारखंड-बिहार के सीमावर्ती इलाके गिरिडीह जिला के गांवा थाना क्षेत्र स्थित सेरूआ निवासी चिंतामन रविदास का 18 वर्षीय पुत्र सोनु रविदास गावां बाजार स्थित दुबे नर्सिंग होम से बीते शाम को घर के लिए निकला था मगर वह घर नहीं पहुंचा. जिसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की मगर युवक का कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए गांवा थाना पहुंचे. परिजनों का आरोप है कि थाना प्रभारी सूरज कुमार की ओर से उनकी शिकायत नहीं सुनी गई और ना ही मामला दर्ज किया गया. परिजनों का कहना है कि थाना प्रभारी ने प्रेम-प्रसंग की बात कहते हुए टाल मटोल कर दिया.


दूसरे दिन युवक की बाइक सेरूआ सिमर पुल के पास सकरी नदी में फेंकी मिली. जिसके बाद परिजनों के साथ ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सेरुआ मोड़ के समीप गावां-तिसरी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान उग्र ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. परिजनों का अरोप है कि बाइक बरामद होने के बाद मामले की सूचना दोबारा पुलिस को दी गई. इसके बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. घटना की सूचना पाकर पूर्व विधायक राजकुमार यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने भी गांवा थाना प्रभारी के कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर की. इस क्रम में पूर्व विधायक ने एसआईटी की गठन की मांग की ओर वरीय पदाधिकारियों से युवक के सकुशल बरामदगी की मांग की.

इसे भी पढ़ें- पलामू में छठ घाट पर हादसा, कोयल नदी में डूबने से बच्चे की मौत, भाई लापता

दो घंटे तक इंतजार के बाद दूरभाष पर एसपी एवं एसडीपीओ को सूचना देने बाद गावां थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. थाना प्रभारी की ओर से लाख समझाने के बाद भी ग्रामीण शांत नहीं हुए और वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. जिसके बाद खोरीमहुआ एसडीपीओ मुकेश कुमार, इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी मौके पर पहुंचे और उग्र ग्रामीणों को समझाया. एसडीपीओ की ओर से 24 घंटे के अंदर युवक की खोजबीन करने का आश्वासन देने के बाद लोग शांत हुए और जाम हटाया गया.

एसडीपीओ ने लोगों से प्रशासन को सहयोग करने की अपील की और युवक की सकुशल बरामद करने का भरोसा दिलाया. इस संबध में एसडीपीओ मुकेश कुमार ने कहा कि युवक का मोबाइल नंबर ट्रैक किया जा रहा है. पुलिस टीम लापता युवक को सकुशल बरामद करने के लिए काम कर रही है. बहुत जल्द युवक को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि संदेह के आधार पर दो लोगों से पूछताछ की जा रही है जल्द मामले का पटाक्षेप कर लिया जाएगा.

Last Updated : Nov 15, 2021, 10:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.