गिरिडीहः मरीज को एक्सपायरी इंजेक्शन देने का आरोप एक नामी नर्सिंग होम पर लगा है. इस मामले को लेकर मकतपुर स्थित शिवम नर्सिंग होम में हंगामा (Uproar in Nursing Home in Giridih) हुआ. हंगामे की वजह से नर्सिंग होम में अफरातफरी मच गई. किसी तरह हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया गया.
यह भी पढ़ेंः गिरिडीहः निजी नर्सिंग होम में नवजात बच्ची की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
मिली जानकारी के अनुसार हीरोडीह के रहने वाले अरविंद कुमार पांडेय ने अपनी गर्भवती पत्नी रूबी पांडेय को 8 सितंबर को नर्सिंग होम में भर्ती कराया. भर्ती होने के बाद प्रसव हुआ. इस दौरान सभी तरह की दवाइयां नर्सिंग होम प्रबंधन द्वारा दिया गया. 13 सितंबर को प्रबंधन ने रूबी को नर्सिंग होम से छुट्टी कर दी और इस दौरान बचा हुआ दवा और इंजेक्शन काउंटर पर वापस करने के लिए परिजनों को एक बॉक्स में भरकर दिया गया. परिजन कहते हैं कि जब दवा को लेकर नर्सिंग होम के दवा काउंटर पर जाने लगा तो इंजेक्शन चेक किया तो देखा कि इंजेक्शन एक्सपायर है. नर्स और डॉक्टर ने एक्सपायर इंजेक्शन मरीज को लगा भी दिया था. उन्होंने कहा कि मरीज को जो इंजेक्शन लगाया गया था, उस इंजेक्शन का रैपर बॉक्स में था. उन्होंने कहा कि इंजेक्शन नवंबर 2021 में ही एक्सपायर हो चुका था.
मरीज के परिजनों ने बताया कि जब इसकी शिकायत नर्सिंग होम प्रबंधन से की तो उसे कई तरह की धमकी देने लगे. उन्होंने कहा कि नर्सिंग होम प्रबंधन और चिकित्सक पर कार्रवाई होनी चाहिए. हालांकि, डॉ स्मिता सिंह ने कहा कि मरीज के परिजन झूठ बोल रहे हैं. उनके नर्सिंग होम के दवाखाना में हर समय स्टॉक चेक किया जाता है और मरीज को दवा या इंजेक्शन देने से पहले पूरी पड़ताल की जाती है. उन्होंने कहा कि नर्सिंग होम को बदनाम करने के लिए बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मरीज के परिजन जिस इंजेक्शन की बात कहीं जा रही है, उसकी खपत बहुत ज्यादा है.