बगोदर,गिरिडीह: बिरनी थाना क्षेत्र के पलौंजिया के पास रविवार को देर रात सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. रिश्ते में दोनों चाचा-भतीजा थे. प्रकाश पासवान और भूनेश्वर पासवान राजधनवार खेरवानी के रहने वाले थे.
घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. गांव में भी मातम छा गया है. जानकारी के अनुसार, दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर बिरनी के पांडेयडीह से लौट रहे थे. इसी बीच बिरनी थाना क्षेत्र के पलौंजिया में एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.