गांडेय, गिरिडीह: जिले के अहलियापुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाया और नगद, जेवरात समेत लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया. हालांकि चोरी की घटना को अंजाम देने के दौरान दो चोर रंगेहाथ दबोचे भी गए. घटना अहलियापुर थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित एक शिक्षिका के घर पर घटी है.
67 हजार नगद और गहने की चोरी
बताया जाता है कि शिक्षिका अरुणा देवी अपने घर पर अकेली थी. चोर उनके आवास पर छत के रास्ते अंदर घुसे और कमरे में जाकर अलमीरा और बक्से में रखे लगभग 67 हजार नगद के साथ सोने और चांदी के लाखों के गहने लेकर फरार हो गए. हालांकि इस दौरान खटपट की आवाज सुनकर शिक्षिका की नींद खुल गई और उन्होंने हिम्मत और सूझबूझ के साथ जिस कमरे से आवाज आ रही थी उसका दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. जिसके अंदर दो चोर बंद हो गए, जबकि चोरों के अन्य साथी सामान लेकर पहले कमरे से निकल चुके थे.
ये भी पढ़ें- प्रेमी के साथ भागी 5 बच्चों की मां, पति ने कहा- लाख समझाया पर नहीं मानी
चोरों को कमरे में बंद कर मचाया शोर
चोरों को कमरे में बंद करने के बाद शिक्षिका ने हो हंगामा किया. जिससे आस पास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हुए और घटना की सूचना अहलियापुर थाना को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे में बंद चोरों को बाहर निकाला. फिलहाल, पुलिस दोनों पकड़े गए चोरों से पूछताछ कर रही है और उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है.