बगोदर, गिरिडीह: शनिवार दोपहर बगोदर इलाके में हुई झमाझम बारिश के बीच वज्रपात होने से एक बच्चा सहित दो लोगों की मौत हो गई. हालांकि दोनों में से किसी की पहचान नहीं हो पाई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों मृतक बाप-बेटा होंगे. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
शनिवार दोपहर बगोदर थाना क्षेत्र के माहुरी इलाके में झमाझम बारिश हुई. तेज बरसात के बीच वज्रपात होने से एक बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई. हालांकि दोनों में से किसी की पहचान नहीं हो पाई है. लेकिन लोगों का मानना है कि मृतक बाप-बेटे हो सकते हैं. लोगों का कहना है कि बारिश से बचने के लिए दोनों एक पेड़ के नीचे खड़े थे इसे दौरान वज्रपात हुआ और दोनों उसकी चपेट में आ गए. वज्रपात में दोनों गंभीर रूप से झुलस गए. जिसके बाद लोगों ने दोनों को प्राथमिक इलाज के लिए बगोदर सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.