गिरिडीह: झारखंड पिछले 10 दिनों से हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को उसरी नदी में बढ़े जलस्तर के कारण एक ट्रैक्टर ड्राइवर घंटों नदी के बीच ही फंसा रहा. जिसे बाद में पोकलेन की सहायता से रेस्क्यू किया गया.
जानकारी के अनुसार, शहर के बरगंडा के उसरी नदी पर पुल निर्माण हो रहा है. निर्माण कार्य पटना की कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है. गुरुवार की दोपहर नदी के तट के दूसरी ओर खड़े ट्रैक्टर को हटाने का काम कंपनी का ड्राइवर कर रहा था. उसी दौरान नदी का जलस्तर बढ़ गया और ट्रैक्टर के साथ ड्राइवर भी फंस गया.
ये भी पढ़ें- हज हाउस को झारखंड स्टेट हज कमेटी को हैंड ओवर करेगी JUDCO
बढ़ते जलस्तर को देख ड्राइवर ट्रैक्टर के बोनट पर जा बैठा. जिसे बाद में कंस्ट्रक्शन कंपनी के अन्य कर्मियों ने पोकलेन की सहायता से किसी तरह ड्राइवर को बाहर निकाला. हालांकि ट्रैक्टर को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिछले 10 दिनों से रोज बारिश हो रही है जिसके कारण नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है.