गिरिडीहः बगोदर में राष्ट्रवादी मंच ने सीएए के समर्थन में बाइक रैली और सभा का आयोजन किया. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. वहीं, इस दौरान बगोदर व्यवसायिक संघ ने सड़क पर उतरकर दुकानदारों से व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने की अपील की. हालांकि बाइक रैली में शामिल लोगों में किसी ने भी हेलमेट नहीं पहन रखा था. ट्रैफिक नियमों की ऐसी अवहेलना के बाद भी प्रशासन ने किसी तरह का कोई कड़ा रुख नहीं अपनाया.
ये भी पढ़ें-BOARD EXAM को लेकर छात्रों को नहीं लेना चाहिए टेंशन, जानिए मनोचिकित्सक के टिप्स
बता दें कि इस कार्यक्रम में प्रदेश और देश स्तर के कई नेता शामिल हुए. कार्यक्रम को सफल बनाने में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और भाजपा के कार्यकर्ताओं का खासा हाथ रहा. राष्ट्रवादी मंच के अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस रैली की शुरुआत बगोदरडीह से होकर मंझलाडीह तक पहुंची. जिसके बाद बगोदर बस स्टैंड में सभा की गई. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विश्व सनातन संघ के राष्ट्रीय प्रचारक उपदेश राणा सहित मांडू विधायक जेपी पटेल, जमुआ विधायक केदार हाजरा, बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, गिरिडीह के पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी, कोडरमा के पूर्व सांसद डा रवीन्द्र राय सहित कई लोगों ने शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान प्रशासन भी मुस्तैद रही.