जमुआ, गिरिडीह: चतरो-खिजुरी मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के बेलाटांड़ स्थित अस्पताल के पास हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. घटना रविवार की दोपहर लगभग ढाई बजे की है. मृतको में देवरी थाना क्षेत्र के गरहाटांड़ गांव के मोहम्मद अंसारी, भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के पंदनाडीह गांव के जीतन ठाकुर और तिसरी थाना क्षेत्र के दुलियाकरम गांव के गुलाब ठाकुर शामिल हैं.
तीन की मौत
जानकारी में मुताबिक, भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के पंदनाडीह गांव के जीतन ठाकुर अस्पताल में भर्ती अपनी बेटी और उसके बच्चे को देखने अपने रिश्तेदार के साथ बेलाटांड़ अस्पताल आया था. अस्पताल में बेटी और उसके बच्चे को देखने के बाद जीतन दोनों अस्पताल के सामने पेड़ के नीचे खड़े होकर वाहन का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान खरियोडीह की ओर से तेज गति रफ्तार बाइक के चालक का संतुलन बिगड़ गया और उसने दोनों को धक्का मारते हुए पेड़ में जा टकराया.
ये भी पढ़ें- देवघरः सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दर्दनाक हादसा, दम घुटने से 6 लोगों की मौत
बाइक चालक फरार
इस घटना में सड़क किनारे खड़े जीतन ठाकुर, गुलाब ठाकुर और बाइक के पीछे बैठे मोहम्मद अंसारी नाम के शख्स की मौके पर मौत हो गई. वहीं, बाइक चालक युवक बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया. इधर, घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.