गिरिडीह: मुफस्सिल थाना इलाके के बेलाटांड़ ( बदडीहा) के समीप हुए सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं. दो को गंभीर चोट लगी है जिन्हें मुफस्सिल पुलिस ने सदर अस्पताल में पहुंचाया है. सदर अस्पताल से घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. यह घटना शुक्रवार की शाम की है.
जानकारी के अनुसार कार पर सवार होकर रांची हाई कोर्ट के अधिवक्ता समेत पांच लोग रांची से देवघर जा रहे थे. गिरिडीह डुमरी पथ पर खाखो नदी पुल से ठीक पहले अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार मोड़ पर स्थित पेड़ से जा टकरायी. इस घटना में घायल हुए अधिवक्ता का लिपिक शंभू रवानी ने बताया कि उनके अलावा घायल हुए लोगों में रांची हाई कोर्ट के अधिवक्ता मनोज कुमार शाह और अधिवक्ता लखन प्रसाद राय हैं. दोनों अधिवक्ता को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है.