बगोदर, गिरिडीहः जिला में सरिया थाना इलाके के नगर केसवारी स्थित यूको बैंक में डकैती गिरिडीह पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को पकड़ लिया है. तीनों की गिरफ्तारी गिरिडीह-हजारीबाग पुलिस की तत्परता से हुई है.
इसे भी पढ़ें- महफूज नहीं एनएच किनारे बने घर! बिहार के डकैत पलामू में कर रहे लूटपाट
अपराधियों को गिरिडीह जिला से सटे हजारीबाग जिला के बरकट्ठा थाना इलाके से पकड़ा गया है. कहा जा रहा है कि गिरफ्त में आए लोगों के पास से कुछ रकम भी बरामद कर लिया गया है. पकड़े गए अपराधियों की पहचान की जा रही है.
डकैती के बाद तुरंत ही सक्रिय हुई पुलिस
सोमवार की दोपहर केसवारी में स्थित यूको बैंक की शाखा में डकैती हुई थी. यहां बाइक पर आए अपराधियों ने लाखों की लूट की थी. पूरी घटना रिवाल्वर की नोंक पर अंजाम दिया गया था. कहा जा रहा है कि अपराधियों ने लगभग 7.5 लाख की रकम लूटी थी. डकैती की इस घटना की जानकारी मिलते ही गिरिडीह के एसपी अमित रेणू ने तुरंत ही सरिया-बगोदर एसडीपीओ को क्विक एक्शन लेने को कहा. इसके बाद तुरंत ही सरिया, बगोदर, बिरनी पुलिस को एक्टिव किया गया.
बाइक का किया गया पीछा
बताया जाता है कि पुलिस जब बैंक के पास पहुंची तो यह जानकारी मिली कि अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हुए हैं. गिरिडीह पुलिस ने तुरंत ही बाइक की खोज शुरू की. समीप के जिला हजारीबाग की पुलिस को भी सूचना दी गई. हजारीबाग की बरकट्ठा पुलिस भी सतर्क हो गयी. दूसरी तरफ गिरिडीह के बगोदर थाना प्रभारी सरोज कुमार दलबल के साथ अपराधियों को खदेड़ रहे थे. आखिर में तीनों अपराधियों को पकड़ लिया गया.
घुसते ही चौकीदार को सटाया था रिवाल्वर
डकैती को लेकर बताया जाता है कि बैंक के अंदर चार अपराधी दाखिल हुए. दो अपराधियों के हाथ में पिस्टल था, जिसने घुसते ही चौकीदार को रिवाल्वर सटाया और झुक जाने को कहा इसके बाद चंद मिनट में ही लूट कर ली.