गिरिडीह: सरिया थाना क्षेत्र में पिछले एक महीने से चोरी की घटनाएं बढ़ी हुई है. चोरों की ओर से लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. चोरों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि अब तो दिन में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया है. इससे इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है.
दिन दहाड़े घट रही चोरी की घटनाएं
अज्ञात चोरों ने एक घर में दिन दहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने इस दौरान तीन लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया है. घटना की सूचना सरिया पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है. चोरी की घटना सरिया थाना क्षेत्र के कपिलो निवासी महादेव यादव के घर में हुई है. उन्होंने बताया कि घर के सभी सदस्य नीचे के कमरे में थे और ऊपर के कमरे में अलमीरा में जेवरात रखे हुए थे. चाबी भी उसी कमरे में थी. चोरों ने चाबी ढूंढ़कर अलमीरा से 50 ग्राम सोना और ढ़ाई सौ ग्राम चांदी के जेवरात की चोरी कर ली. जिसकी कीमत तीन लाख के करीब है. बताया कि चोरों ने ऊपरी तल्ले में कैसे प्रवेश किया इसकी जानकारी किसी को नहीं हुई है. इधर घटना के बाद परिवार में मायूसी है. दूसरी ओर चिरूवां पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राम लखन शर्मा ने घटना पर नाराजगी प्रकट करते हुए पुलिस से मामले का उद्भेदन और चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
पुलिस ने सात चोरों को किया था गिरफ्तार
सरिया थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई चोरी की घटना का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने उसमें शामिल सात चोरों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने सभी की गिरफ्तारी सरिया थाना क्षेत्र के मंदरामो इलाके से की थी. पुलिस ने चोरों के पास से चोरी की गई कुछ सामानों को भी बरामद किया था.
ये है लगातार घटने वाली चोरी की घटनाएं
- 26 फरवरी को प्रखंड मुख्यालय से सरिया खुर्द पंचायत के मुखिया की बाइक की चोरी हुई
- 1 मार्च की रात डीएसपी कार्यालय के नजदीक सेवाबांध में संचालित सीएससी सेंटर से लगभग एक लाख रुपये के संपत्ति की चोरी हुई.
- 4 मार्च को प्रखंड कार्यालय परिसर से इनौस कार्यकर्ता के बाइक की चोरी हुई
- 5 मार्च को सरिया थाना के गेट से नगरकेसवारी निवासी के बाइक की चोरी हुई
- 4 अप्रैल को सरिया के चौधरीडीह में एक घर से नगदी सहित दो लाख की संपत्ति की चोरी हुई