गिरिडीह: नगर थाना क्षेत्र के धरियाडीह में चोरों ने दो दिनों से बंद पड़े एक घर में सेंधमारी कर लगभग 40 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया है. घटना नगर थाना के पास स्थित सुरेश परशुराम नाम के बुजुर्ग के घर में अंजाम दी गई है.
घर पर नहीं थे दंपति
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुरेश अपनी पत्नी कौशल्या देवी के साथ घर में रहते हैं. इनकी तीन बेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है. बीते छह अगस्त को सुरेश अपनी पत्नी के साथ अपने रिश्तेदार से मिलने शहर से बाहर गए थे. नौ अगस्त को वे जब लौटे तो देखा कि उनके घर का दरवाजा अंदर से बंद है.
नगद के अलावा जेवरात पर हाथ साफ
बाद में पड़ोसियों को बुलाया और छत के रास्ते ऊपर के गेट के पास गए तो पाया कि ऊपर का ग्रिल टूटा हुआ है. उसके बाद सीढ़ी के दरवाजा का एक हिस्सा उखड़ा हुआ है और इसी के सहारे चोर अंदर दाखिल हुए थे. चोरों ने अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे नकद और जेवरात निकाल लिया. चोरों ने घर से 4.40 लाख नगद के अलावा जेवरात पर हाथ साफ किया है.
ये उड़ा ले गए चोर
सुरेश और उनकी पत्नी कौशल्या ने बताया कि उनके घर से नगदी के अलावा सोने के कंगन, सोने का पांच चेन, दो अगूंठी, चांदी के एक सौ पीस सिक्के, सोने के कान के टॉप्स, सोने के नाक की नथूनी समेत कई सोने और चांदी के जेवरात की चोरी हुई है.
ये भी पढ़ें- हाथी मेरे साथी! 1 महीने से घूम रहा गजराज, नहीं कर रहा कोई नुकसान
जल्द पकड़े जाएंगे अपराधी: डीएसपी
घटना की सूचना के बाद नगर पुलिस पहुंची और मामले की पड़ताल की. तहकीकात में पुलिस ने पाया कि चोर छत से घर के अंदर घुसे थे. जिस दरवाजे के हिस्से को तोड़ा गया है वह काफी छोटा है. इसे देखने से यह लग रहा है कि किसी कम उम्र के बच्चे को घर के अंदर चोरी के लिए दाखिल कराया गया था. डीएसपी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि चोरों ने 39 लाख 37 हजार की संपत्ति पर हाथ साफ किया है. पड़ताल चल रही है, चोर जल्द पकड़े जाएंगे.