ETV Bharat / city

बंद घर में सेंधमारी, नगद समेत 40 लाख के जेवरात पर किया हाथ साफ - गिरिडीह पुलिस

गिरिडीह के नगर थाना क्षेत्र के धरियाडीह में चोरों ने बंद पड़े घर का दरवाजा तोड़कर 40 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया है. पीड़ित का कहना है कि वो अपने रिश्तेदार से मिलने घर से बाहर गए थे. इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

बंद घर का दरवाजा तोड़कर चोरी
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 2:16 AM IST

गिरिडीह: नगर थाना क्षेत्र के धरियाडीह में चोरों ने दो दिनों से बंद पड़े एक घर में सेंधमारी कर लगभग 40 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया है. घटना नगर थाना के पास स्थित सुरेश परशुराम नाम के बुजुर्ग के घर में अंजाम दी गई है.

बंद घर का दरवाजा तोड़कर चोरी

घर पर नहीं थे दंपति
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुरेश अपनी पत्नी कौशल्या देवी के साथ घर में रहते हैं. इनकी तीन बेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है. बीते छह अगस्त को सुरेश अपनी पत्नी के साथ अपने रिश्तेदार से मिलने शहर से बाहर गए थे. नौ अगस्त को वे जब लौटे तो देखा कि उनके घर का दरवाजा अंदर से बंद है.

नगद के अलावा जेवरात पर हाथ साफ
बाद में पड़ोसियों को बुलाया और छत के रास्ते ऊपर के गेट के पास गए तो पाया कि ऊपर का ग्रिल टूटा हुआ है. उसके बाद सीढ़ी के दरवाजा का एक हिस्सा उखड़ा हुआ है और इसी के सहारे चोर अंदर दाखिल हुए थे. चोरों ने अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे नकद और जेवरात निकाल लिया. चोरों ने घर से 4.40 लाख नगद के अलावा जेवरात पर हाथ साफ किया है.

ये उड़ा ले गए चोर
सुरेश और उनकी पत्नी कौशल्या ने बताया कि उनके घर से नगदी के अलावा सोने के कंगन, सोने का पांच चेन, दो अगूंठी, चांदी के एक सौ पीस सिक्के, सोने के कान के टॉप्स, सोने के नाक की नथूनी समेत कई सोने और चांदी के जेवरात की चोरी हुई है.

ये भी पढ़ें- हाथी मेरे साथी! 1 महीने से घूम रहा गजराज, नहीं कर रहा कोई नुकसान

जल्द पकड़े जाएंगे अपराधी: डीएसपी
घटना की सूचना के बाद नगर पुलिस पहुंची और मामले की पड़ताल की. तहकीकात में पुलिस ने पाया कि चोर छत से घर के अंदर घुसे थे. जिस दरवाजे के हिस्से को तोड़ा गया है वह काफी छोटा है. इसे देखने से यह लग रहा है कि किसी कम उम्र के बच्चे को घर के अंदर चोरी के लिए दाखिल कराया गया था. डीएसपी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि चोरों ने 39 लाख 37 हजार की संपत्ति पर हाथ साफ किया है. पड़ताल चल रही है, चोर जल्द पकड़े जाएंगे.

गिरिडीह: नगर थाना क्षेत्र के धरियाडीह में चोरों ने दो दिनों से बंद पड़े एक घर में सेंधमारी कर लगभग 40 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया है. घटना नगर थाना के पास स्थित सुरेश परशुराम नाम के बुजुर्ग के घर में अंजाम दी गई है.

बंद घर का दरवाजा तोड़कर चोरी

घर पर नहीं थे दंपति
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुरेश अपनी पत्नी कौशल्या देवी के साथ घर में रहते हैं. इनकी तीन बेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है. बीते छह अगस्त को सुरेश अपनी पत्नी के साथ अपने रिश्तेदार से मिलने शहर से बाहर गए थे. नौ अगस्त को वे जब लौटे तो देखा कि उनके घर का दरवाजा अंदर से बंद है.

नगद के अलावा जेवरात पर हाथ साफ
बाद में पड़ोसियों को बुलाया और छत के रास्ते ऊपर के गेट के पास गए तो पाया कि ऊपर का ग्रिल टूटा हुआ है. उसके बाद सीढ़ी के दरवाजा का एक हिस्सा उखड़ा हुआ है और इसी के सहारे चोर अंदर दाखिल हुए थे. चोरों ने अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे नकद और जेवरात निकाल लिया. चोरों ने घर से 4.40 लाख नगद के अलावा जेवरात पर हाथ साफ किया है.

ये उड़ा ले गए चोर
सुरेश और उनकी पत्नी कौशल्या ने बताया कि उनके घर से नगदी के अलावा सोने के कंगन, सोने का पांच चेन, दो अगूंठी, चांदी के एक सौ पीस सिक्के, सोने के कान के टॉप्स, सोने के नाक की नथूनी समेत कई सोने और चांदी के जेवरात की चोरी हुई है.

ये भी पढ़ें- हाथी मेरे साथी! 1 महीने से घूम रहा गजराज, नहीं कर रहा कोई नुकसान

जल्द पकड़े जाएंगे अपराधी: डीएसपी
घटना की सूचना के बाद नगर पुलिस पहुंची और मामले की पड़ताल की. तहकीकात में पुलिस ने पाया कि चोर छत से घर के अंदर घुसे थे. जिस दरवाजे के हिस्से को तोड़ा गया है वह काफी छोटा है. इसे देखने से यह लग रहा है कि किसी कम उम्र के बच्चे को घर के अंदर चोरी के लिए दाखिल कराया गया था. डीएसपी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि चोरों ने 39 लाख 37 हजार की संपत्ति पर हाथ साफ किया है. पड़ताल चल रही है, चोर जल्द पकड़े जाएंगे.

Intro:गिरिडीह। नगर थाना क्षेत्र के धरियाडीह में चोरों ने दो दिनों से बंद पड़े एक घर मे सेंधमारी कर लगभग 40 लाख की सम्पति पर हाथ साफ कर लिया है. घटना नगर थाना के समीप अवस्थित सुरेश परशुराम नामक सीनियर सिटीजन के घर में अंजाम दी गयी है. चोरों द्वारा कब इस घटना को अंजाम दिया गया है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटना के बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही है. Body:छह अगस्त से बंद था घर
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुरेश अपनी पत्नी कौशल्या देवी के साथ घर में रहते हैं. इनकी तीन बेटियां हैं जिनकी शादी हो चुकी है. बीते 6 अगस्त की सुरेश अपनी पत्नी के साथ अपने रिस्तेदार से मिलने शहर से बाहर गए थे. 9 अगस्त को वे जब लौटे तो देखा कि उनके घर का दरवाजा अंदर से बंद है. बाद में पड़ोसियों को बुलाया और छत के रास्ते ऊपर के गेट के पास गए तो पाया कि ऊपर का ग्रिल टूटा हुआ है उसके बाद सीढ़ी के दरवाजा का एक हिस्सा उखड़ा हुआ है और इसी के सहारे चोर अंदर दाखिल होकर चोर घर के अंदर गए. घुसने के बाद दो कमरे को पूरी तरह से खंगाला. इसके बाद एक अलमारी के लॉक को तोड़कर उसमें रखे नकद व जेवरात निकाल लिया. इसके अलावा दीवार में बने दो अलमारियों को भी चोरों द्वारा खंगाला गया और सारा सामान निकालकर जमीन पर इधर उधर बिखेर दिया. बतादें कि सुरेश परशुराम का बड़ा चौक में पहले परशुरामका स्टोर नामक हार्डवेयर की दुकान था.हालांकि अब वे अपना दुकान बंद कर चुके हैं. चोरों ने घर से 4.40 लाख नगद के अलावा जेवरात पर हाथ साफ किया है.
सुरेश व उनकी पत्नी कौशल्या ने बताया कि उनके घर से नगदी के अलावा सोने के कंगन, सोने का पांच पीस चैन, दो अगूंठी, चांदी का पुराना एक सौ पीस सिक्का, सोने के कान के टॉप्स, सोने के नाक की नथूनी समेत कई सोने और चांदी अन्य जेवरात , 50 पीस साड़ी की चोरी हुई है.Conclusion:जल्द पकड़े जाएंगे अपराधी: डीएसपी
घटना की सूचना के बाद नगर पुलिस पहुंची और मामले की पड़ताल की. तहकीकात में पुलिस ने पाया कि चोर छत्त से घर के अंदर घुसे थे. छत्त का ग्रील गेट का लॉक टूटा हुआ था. वहीं ग्रील गेट से सटा एक दरवाजा का एक हिस्सा को भी घर के अंदर घुसने के लिए ईट से तोड़ दिया गया था. जिस दरवाजे के हिस्से को तोड़ा गया है वह काफी छोटा है। इसे देखने से यह लग रहा है कि किसी कम उम्र के बच्चे को घर के अंदर चोरी के लिए दाखिल कराया गया था.
डीएसपी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि चोरों ने 39 लाख 37 हजार की सम्पति पर हाथ साफ किया है. पड़ताल चल रही है चोर पकड़े जायेगे.

बाइट 1: सुरेश परसुराम, भुक्तभोगी
( jh_gir_03a_bhishan_chori_pkg_jh10006)

बाइट 2: बिपिन कुमार जैन, पड़ोसी
( jh_gir_03b_bhishan_chori_pkg_jh10006)

बाईट 3: नवीन कुमार सिंह, डीएसपी
( jh_gir_03c_bhishan_chori_pkg_jh10006)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.