गिरिडीहः जिले के उग्रवाद प्रभावित डुमरी प्रखंड के गुलीडांडी गांव का रहने वाले निजी स्कूल का शिक्षक परमेश्वर यादव नए और सरल तरीके से गीत गाकर बच्चों को पढ़ाने के लिए जाने जाते हैं. डेढ़ वर्ष पहले परमेश्वर ने वॉवेल और कॉन्सटेंट को गीतों में पिरोकर बच्चों को पढ़ाना शुरू किया. यह गीत इतना पोपुलर हुआ की सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने परमेश्वर के वीडियो को ट्वीट किया था.
गीत के माध्यम से बच्चों को पढ़ाते
इस बार शिक्षक दिवस के दिन परमेश्वर ने गणित के कठिन सवालों का हल गीत के माध्यम से निकाला है. इस बार परमेश्वर ने प्रख्यात कवि कुमार विश्वास के कविता कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है के तर्ज पर गणित के सवालों का हल बताना शुरू किया. परमेश्वर बताते हैं कि बच्चे सरलता से पढ़ सके और सवालों का हल निकाल सके इसे लेकर ही वे गीत के माध्यम से बच्चों को पढ़ाते हैं. आगे भी वे नए गीत इजाद करेंगे. परमेश्वर गांव के ही स्कूल में बच्चों को पढाते हैं और उनमें एक अलग सी कला है. परमेश्वर खुद से तैयार किये गये स्थानीय भाषा के गीत को गाकर बच्चों को प्यार-प्यार से पढाते हैं.
और पढ़ें- गिरिडीह में 'डिजिटल शिक्षक' लॉकडाउन में बच्चों की दूर कर रहे समस्या, परिवार भी इस मुहिम दे रहा साथ
बता दें कि पिछले साल परमेश्वर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें वो गीत गाकर वॉवेल और कॉन्सटेंट पढ़ा रहे थे. उस वीडियो पर कवि कुमार विश्वास की नजर पड़ी और वे वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर अपलोड करने से रोक नहीं सके. बाद में उस वीडियो पर सदी के महानायक अमिताभ भी की नजर पड़ी तो उन्होंने भी उसे अपने ट्विटर पर ट्वीट किया था.