बगोदर, गिरिडीह: गुरु और शिष्य के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. सरिया के एक स्कूल के सरकारी शिक्षक के अश्लील हरकत से तंग छात्राओं ने बुधवार को शिक्षक के खिलाफ जमकर हंगामा किया. इतना हीं नहीं शिक्षक पर कार्रवाई की मांग को लेकर छात्राएं धरने पर बैठ गईं.
ये भी पढ़ें: लातेहार के सीएस पर लगा अल्ट्रासाउंड करने के दौरान छेड़छाड़ का आरोप, गिरफ्तारी की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन
छात्राओं के हंगामा करने पर आरोपी शिक्षक वहां से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे एवं मामले की जांच और आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. तब छात्राओं का आक्रोश शांत हुआ. हालांकि घटना के विरोध में ग्रामीणों ने स्कूल में ताला जड़ दिया है. मामले की सूचना मिलने पर पहुंचे उप प्रमुख रामदेव यादव ने कहा है कि जबतक आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई नहीं हो जाती वे स्कूल को नहीं खोलने देंगे.
स्कूल की छात्राओं ने भागीरथ राणा पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. कहा है कि अकेले में देखकर या फिर किसी बहाने से बुलाकर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की जाती है. छात्राओं ने यह भी कहा है कि उन्होंने भागीरथ राणा के दुर्व्यवहार के बारे में अन्य शिक्षकों को भी अवगत कराया गया था. इसके बावजूद उनकी हरकतें कम नहीं हो रहीं थी. इससे तंग आकर आज छात्राओं ने यह कदम उठाया है.