गिरिडीह: धनवार थाना के विशनपुर निवासी आशीष तिवारी की 22 साल की पत्नी मनीषा कुमारी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. घटना की जानकारी पर धनवार पुलिस विशनपुर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस जांच में जुट गई है.
घटना को लेकर मृतक के पिता लाल मोहन तिवारी ने मृतका के पति, ससुर, सास और ननद-नंदोई पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतका के पिता और भाई विक्रम तिवारी ने बताया कि मनीष की शादी मई 2019 में विशनपुर के कन्हाई तिवारी के पुत्र आशीष तिवारी से हुई थी. शादी के दो-तीन महीने बाद से ससुरालवालों ने दो लाख की मांग की थी. इसे लेकर मनीषा को प्रताड़ित भी किया जा रहा था. इस बीच बहन के ससुर कन्हाई तिवारी ने फोन पर सूचना दी कि अचानक तबीयत खराब हो जाने से मनीषा की मृत्यु हो गयी है. सूचना पर वे धनवार थाना पहुंचे, तबतक शव को थाना लाया जा चुका था.
ये भी पढ़े- चतरा पुलिस को फिर मिली बड़ी सफलता, हथियार के साथ TSPC का एरिया कमांडर गिरफ्तार
थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है. मृतका के पिता ने दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है, प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. मृतका के पति सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.