गिरिडीह: लोकसभा सीट गिरिडीह पर एनडीए उम्मीदवार चंद्रप्रकाश चौधरी के पक्ष में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो लगातार कार्यक्रम कर रहे हैं. गुरुवार को बदडीहा में सुदेश ने आजसू कार्यकर्ताओं संग बैठक की. इस दौरान उन्होंने उम्मीदवार की जीत को लेकर रणनीति बनाई.
सुदेश महतो ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का साथ देकर हमे देश को और भी आगे ले जाना है. सुदेश महतो ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए बोला कि वो अभी राजनीति पर गंभीर नहीं है. हेमंत सोरेन को अभी बहुत कुछ सीखना है.
गौरतलब है कि हेमंत सोरेन कई बार भाजपा और आजसू को पूंजीपतियों की पार्टी कहते रहते हैं. हेमंत सोरेन का दावा है कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव 2019 में बेहतर सीटों से जीतेगी