गिरिडीह/जमुआ: डीजे के कर्कश साउंड से तिवारीडीह गांव के देवरी थाना क्षेत्र में सीने में दर्द से पीड़ित होकर एक छात्र की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तिवारीडीह गांव निवासी मोतीलाल तिवारी के 16 वर्षीय बेटे उज्ज्वल तिवारी मामूली रूप से बीमार था.
बीते बुधवार को गांव में बज रहे डीजे साउंड से उसे सीने में तेज दर्द होने लगा. इसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए. हालांकि हालत में सुधार नहीं होने पर परिजन उसे घर ले आए. वहीं, शुक्रवार को दोबारा उसे सीने में दर्द की शिकायत पर परिजन छात्र को उपचार के लिए जमुआ स्थिति एक निजी चिकित्सा केंद्र पर ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इधर, छात्र की मौत के बाद शुक्रवार शाम को उसका शव गांव पहुंचा, तो मातम पसर गया. वहीं, बेटे की मौत से आहत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. इस दौरान गांव वालों ने डीजे पर प्रतिबंध की मांग की है.