गिरिडीह: जिले के पचम्बा थाना इलाके के बिशनपुर-डांडियाडीह में नाली निर्माण को लेकर गदर मच गया. इस दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हो गया. बीच-बचाव करने पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया गया. इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोगों के अलावा पुलिस के जवान भी चोटिल हुए हैं.
बताया जाता है कि नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 में नाली का निर्माण करवाया जाना है. जिसका शिलान्यास पिछले दिनों मेयर ने किया था, अभी काम शुरू हुआ ही था कि विवाद शुरू हो गया. डांडियाडीह के लोगों का कहना संवेदक और वार्ड पार्षद मनमानी पर उतर आया है और रूट के विपरीत नाली का निर्माण करवा रहा है. जिसका वे लोग विरोध कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए प्रभात तारा मैदान में किस तरह की हो रही है तैयारी, जानने के लिए देखें यह रिपोर्ट
बुधवार को जब जबरन नाली निर्माण का कार्य शुरू करने का प्रयास किया गया जिसका विरोध लोगों ने शुरू कर दिया. जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव शुरू हो गया. मामले की जानकारी पर डीएसपी संतोष कुमार मिश्र, बीडीओ विभूति मंडल, सीओ रविंद्र कुमार सिन्हा और थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह पहुंचे और मामले को शांत करते हुए हंगामा शांत कराया गया. हालांकि इस दौरान पथराव से पुलिस बल को भी चोट लगी है. प्रशासन ने नाली निर्माण के काम पर रोक लगाया है और कहा है जब तक विवाद का निपटारा नहीं होगा काम नहीं होगा.